उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बोनस की मांग को लेकर भेलकर्मियों का प्रदर्शन, आंदोलन की दी चेतावनी - भेल कर्मचारियों का प्रदर्शन

हरिद्वार में कंपनी प्रबंधन द्वारा दिवाली के बोनस का भुगतान न करने से कर्मचारियों में रोष है. साथ ही कर्मचारियों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

haridwar
वेतन नहीं मिलने से भेलकर्मी आक्रोशित,

By

Published : Nov 12, 2020, 12:27 PM IST

हरिद्वार: हेवी इलेक्ट्रिकल वर्कर्स ट्रेड यूनियन के अध्यक्ष पूर्व विधायक रामयश सिंह ने कहा की भेल प्रबंधन द्वारा जेसीएम बैठक में पीपी, बोनस को एजेंडे में शामिल ना करने से प्रबंधन की मजदूर विरोधी सोच उजागर होती है. जिससे साफ है कि प्रबंधन मजदूरों को दिवाली से पूर्व पीपी और बोनस का भुगतान करने के पक्ष में नहीं है. यदि भेल प्रबंधन ने दिवाली से पूर्व पीपी एवं बोनस का भुगतान नहीं किया तो मजदूरों द्वारा किए जाने वाले आंदोलन को झेलने के लिए तैयार रहना होगा.

पढ़ें-13 सूत्रीय मांगों को लेकर रोडवेज कर्मियों ने तानी मुठ्ठी, बोले- वेतन नहीं मिला, परिवार कैसे पालें?

बीएमएस हीप के महामंत्री संदीप कुमार ने कहा कि विगत 7 माह से कर्मचारियों के 50 फीसदी पर्क्स एवं डीए सीज है. इस कटौती को तत्काल बंद करते हुए एक दिसंबर 2020 से एरियर सहित भुगतान होना चाहिए. हेमू के अध्यक्ष करण सिंह नायक ने कहा की जिन कर्मचारियों की कोरोना महामारी से मृत्यु हुई है उनके आश्रितों को तत्काल स्थाई नौकरी व 50 लाख की आर्थिक सहायता शीघ्र उपलब्ध कराई जाए.

वहीं, भेल कर्मचारी परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह चैहान ने कहा कि भेल के सेवारत कर्मचारियों की मृत्यु होने पर उनके आश्रित परिवारों को कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति तिथि तक सामान्य लाइसेंस फीस पर आवास आवंटन कराया जाए. ऐबू हीप के महामंत्री गगन वर्मा ने कहा कि भेल कर्मचारियों के लिए तत्काल एक करोड़ रुपए टर्म इंश्योरेंस की स्कीम लागू की जाए. एचईडब्ल्यूटीयू के महामंत्री विकास सिंह ने कहा कि दीपावली से पूर्व बोनस व कर्मचारियों के अन्य देयों का भुगतान तत्काल किया जाए. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की मांगों को बैठक के एजेंडे में शामिल नहीं कर भेल प्रबंधन कर्मचारियों के साथ अन्याय कर रहा है, जिसे स्वीकार नहीं किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details