हल्द्वानी:धारी और रामगढ़ क्षेत्र के किसानों से उनके फल और अन्य फसल खरीद के नाम पर ठगों ने किसानों के साथ अडाणी ग्रुप के नाम पर ठगी कर डाली. पूरे मामले में दो लोगों का नाम सामने आया है, जो ग्रामीणों को बड़े-बड़े सपने दिखाकर ठगी के कारनामे को अंजाम दिया. बता दें कि, किसानों के साथ ठगी मामले में रामनगर निवासी मनोज नैनवाल व जसराज चौधरी नाम के दो लोगों का नाम सामने आया है.
गौरतलब है कि, अडाणी ग्रुप के नाम पर फर्जी तरीके से धारी में कार्यालय खोल करीब डेढ़ सौ से अधिक किसानों का 50 लाख का आडू सहित अन्य फल उत्पादन खरीद कर किसानों को चूना लगाने का काम किया गया है. बुधवार को किसानों ने एसएसपी कार्यालय में प्रार्थनापत्र देते हुए कहा था कि इसी साल मई में किसी देश के एक जाने-माने बड़े ग्रुप कंपनी का नाम बता कर दो लोगों ने धारी में अपना क्षेत्रीय कार्यालय खोलकर कहा कि वह किसानों के फल और फसल को खरीद कर बाहर ले जाएंगे और उनको उचित मूल्य दिया जाएगा.