मसूरी:भट्टा गांव में 32 वर्षीय युवक की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. रिपोर्ट आने के बाद मसूरी कोविड-19 टीम ने युवक को एंबुलेंस के माध्यम से दून अस्पताल भेजा. युवक एक हफ्ता पहले ही हरियाणा से मसूरी अपने घर लौटा था. युवक को क्वारंटाइन न किये जाने के कारण गांव में भी कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा पैदा हो गया है.
स्थानीय लोगों ने क्षेत्र के चौकी इंचार्ज पर कोरोना संक्रमण को लेकर की गई कार्रवाई में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा हरियाणा से युवक मसूरी अपने गांव आया तो उसे क्वारंटाइन क्यों नहीं किया गया? स्थानीय लोगों ने बताया कि ये युवक मसूरी में कई जगहों पर घूमने भी गया था. साथ ही उन्होंने बताया कि युवक चेकअप कराने मसूरी के उप-जिला चिकित्सालय भी गया. जहां वह करीब एक घंटा रहा. वहीं मसूरी पिक्चर पैलेस के पास डॉ. हरिमोहन गोयल के क्लीनिक में भी चेकअप कराने गया.