उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरियाणा से लौटा युवक निकला कोरोना पॉजिटिव, क्षेत्र में मचा हड़कंप - Bhatta village youth corona report came positive

मसूरी के भट्टा गांव में हरियाणा से लौटे एक युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद से ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है.

bhatta-village-youth-corona-report-came-positive
हरियाणा से लौटा युवक निकला कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jul 5, 2020, 10:43 PM IST

Updated : Jul 17, 2020, 4:53 PM IST

मसूरी:भट्टा गांव में 32 वर्षीय युवक की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. रिपोर्ट आने के बाद मसूरी कोविड-19 टीम ने युवक को एंबुलेंस के माध्यम से दून अस्पताल भेजा. युवक एक हफ्ता पहले ही हरियाणा से मसूरी अपने घर लौटा था. युवक को क्वारंटाइन न किये जाने के कारण गांव में भी कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा पैदा हो गया है.

हरियाणा से लौटा युवक निकला कोरोना पॉजिटिव

स्थानीय लोगों ने क्षेत्र के चौकी इंचार्ज पर कोरोना संक्रमण को लेकर की गई कार्रवाई में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा हरियाणा से युवक मसूरी अपने गांव आया तो उसे क्वारंटाइन क्यों नहीं किया गया? स्थानीय लोगों ने बताया कि ये युवक मसूरी में कई जगहों पर घूमने भी गया था. साथ ही उन्होंने बताया कि युवक चेकअप कराने मसूरी के उप-जिला चिकित्सालय भी गया. जहां वह करीब एक घंटा रहा. वहीं मसूरी पिक्चर पैलेस के पास डॉ. हरिमोहन गोयल के क्लीनिक में भी चेकअप कराने गया.

पढ़ें-अंतरराष्ट्रीय धरोहर के रूप में विकसित होगी चौरासी कुटिया, कवायद तेज

युवक ने प्राइवेट लैब में कोरोना की जांच कराई. रविवार को सुबह युवक की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद क्षेत्र में हडकंप मच गया. कोविड-19 के इंचार्ज डॉ. दीपक कालरा ने बताया कि युवक कई लोगों के सम्पर्क में आया है. उन्होंने प्रशासन से भट्टा गांव को कन्टेनमेंट जोन बनाये जाने का आग्रह किया है.

Last Updated : Jul 17, 2020, 4:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details