मसूरी: प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. मसूरी के भट्टा गांव में एक ही परिवार के चार सदस्यों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. जिसको देखते हुए प्रसाशन ने भट्टा गांव के संक्रमित क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है.
एसडीएम मसूरी प्रेमलाल ने बताया कि भट्टा गांव में चार संक्रमित मरीज मिलने के बाद सावधानी के तौर पर संक्रमित क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. इस दौरान गांव में रहने वाले सभी लोगों को घर में रहने के निर्देश दिए गये हैं, साथ ही पुलिस को ग्रामीणों को सभी सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए गये हैं, जिससे ग्रामीणों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो.