उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरीः भट्टा गांव को बनाया गया कंटेनमेंट जोन

मसूरी के भट्टा गांव में एक ही परिवार से कोरोना के चार संक्रमित मिले हैं, जिसके बाद गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है.

mussoorie corona news
मसूरी कोरोना न्यूज

By

Published : Jul 8, 2020, 4:39 PM IST

Updated : Jul 8, 2020, 9:33 PM IST

मसूरी: प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. मसूरी के भट्टा गांव में एक ही परिवार के चार सदस्यों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. जिसको देखते हुए प्रसाशन ने भट्टा गांव के संक्रमित क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है.

भट्टा गांव को बनाया गया कंटेनमेंट जोन.

एसडीएम मसूरी प्रेमलाल ने बताया कि भट्टा गांव में चार संक्रमित मरीज मिलने के बाद सावधानी के तौर पर संक्रमित क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. इस दौरान गांव में रहने वाले सभी लोगों को घर में रहने के निर्देश दिए गये हैं, साथ ही पुलिस को ग्रामीणों को सभी सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए गये हैं, जिससे ग्रामीणों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो.

पढ़ें- छात्रवृत्ति घोटाला: महर्षि दयानंद आईटीआई के दो कर्मचारी गिरफ्तार, संचालक ने लिया स्टे

एसडीएम ने बताया कि कोरोना संक्रमित परिवार के संपर्क में आए लोगों चिन्हित किए जा रहे हैं और उनको भी क्वारंटाइन किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संक्रमित के संपर्क में आए लोगों के सैंपल लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि कोरोना संकमण को लेकर प्रशासन और पुलिस पूरी तरीके से मुस्तैद है. उन्होंने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है.

Last Updated : Jul 8, 2020, 9:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details