देहरादून:भारत की स्वतंत्रता के 75वें वर्ष में प्रवेश करने पर देशभर में मनाए जाने वाले अमृत महोत्सव कार्यक्रम के उपलक्ष्य में भाजपा युवा मोर्चा (BJYM) के राष्ट्रीय तेजस्वी सूर्या के आह्वान पर युवा संकल्प यात्रा शुरू कर रहा है.
भाजपा प्रदेश मुख्यालय एक प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश महामंत्री और भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रभारी कुलदीप कुमार ने कहा कि भाजपा युवा मोर्चा की ओर से स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर 'एक दौड़ देश के नाम' कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. यह दौड़ प्रदेश के 252 मंडलों में आयोजित की जाएगी. जिसकी प्रत्येक मंडल पर जोर-शोर से तैयारी चल रही है. उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को अमृत महोत्सव के रूप में मनाएंगे और एक दौड़ देश के नाम कार्यक्रम को भारतीय जनता युवा मोर्चा सफल बनाएगा.
बैठक में भारतीय जनता युवा मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी ने कहा की हमारे लिए बहुत ही गर्व और हर्ष का दिन है, कि हम अपने देश की आजादी के 75वें वर्ष में प्रवेश कर रहे है. इस 15 अगस्त को हम अमृत महोत्सव के रूप में मनाएंगे. राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा जो आह्वान किया गया है कि हर जिले को 75 किलो मीटर की दौड़ लगानी है. 'एक दौड़ देश के नाम' कार्यक्रम को आज पूरे प्रदेश के जिलों में प्रेस वार्ता का भी आयोजन किया गया.
उन्होंने कहा कि प्रदेश के 252 मंडलों में दौड़ की होगी और प्रत्येक मंडल में 10 किलोमीटर की दौड़ होगी. उन्होंने कहा इस जिस से पूरे प्रदेश में युवा मोर्चा 2520 किलोमीटर दौडे़गा. उन्होंने कहा दौड़ के शुभारंभ में सभी प्रतिभागी और कार्यकर्ता एक साथ राष्ट्रगान करेंगे और दौड़ के समापन में पूर्व सैनिक, स्पोर्ट्स के खिलाड़ी को भी सम्मानित किया जाएगा.