देहरादून:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की जनता से लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा देने की बात कह रहे हैं. वहीं, लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा देने को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के कार्यकर्ता प्रदेश भर में घर-घर जाकर मिट्टी के दिए वितरित करने जा रहे हैं. साथ ही लोगों से अपील की जाएगी कि वे इस त्योहारी सीजन में लोकल उत्पादों का प्रयोग करें, जिससे न सिर्फ स्थानीय व्यापारियों को लाभ पहुंचेगा बल्कि राज्य की अर्थव्यवस्था में भी सुधार आएगा.
उत्तराखंड में घर-घर जाकर मिट्टी के दिये वितरित करेगी BJYM
लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा देने के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश भर में घर-घर जाकर मिट्टी के दिए वितरित करेगा. भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल ने लोगों से स्वदेशी सामान खरीदने की अपील की.
भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल ने कहा कि दीपावली में लोग सिर्फ स्वदेशी सामान ही बाजारों से खरीदें. इसके लिए युवा मोर्चा स्वदेशी अपनाओ जन-जागरण कार्यक्रम के माध्यम से घर-घर जाकर लोगों को लोकल फॉर वोकल के लिए प्रेरित करेगा. कुंदन लटवाल ने कहा कि पिछली दीपावली में प्रदेश भर में करीब 10 अरब रुपये का कारोबार हुआ था, जिसमें विदेशी सामान का कारोबार, स्वदेशी सामान से अधिक था.
यह भी पढ़ें-जानिए उत्तराखंड में आज क्या हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें
ऐसे में अगर पूरे प्रदेश के लोग मिट्टी से बने दियों का प्रयोग और स्वदेशी लड़ियां जलाने के साथ ही भारत में बने पटाखे खरीदेंगे तो प्रदेश की अर्थव्यवस्था बहुत मजबूत होगी. यही नहीं जो लोग दिये, मोमबत्ती बनाने का काम करते हैं वो धीरे-धीरे अपने काम को बंद कर रहे हैं. लिहाजा इन छोटे-छोटे कुटीर उद्योगों को बंद होने से बचाना है. इसे देखते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा पूरे प्रदेश में जन-जागरण अभियान चलाकर लोगों से आह्वान करेगा कि बाजारों से स्वदेशी सामान खरीदें और चीन के हर सामान का बहिष्कार करें.