उत्तराखंड

uttarakhand

देहरादून: भारतीय जनता युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने बांटे पीपीई किट, CMO ने जताया आभार

By

Published : Apr 19, 2020, 3:09 PM IST

Updated : Apr 19, 2020, 7:42 PM IST

भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने गांधी शताब्दी अस्पताल में डॉक्टरों के सुरक्षा के लिए सीएमओ को 50 पीपीई किट भेंट किए.

भारतीय जनता युवा मोर्चा ने 50 पीपीई किट किया दान
भारतीय जनता युवा मोर्चा ने 50 पीपीई किट किया दान

देहरादून:कोरोना वायरस से लड़ रहे जंग 'कोरोना वॉरियर्स' के मदद के लिए कई हाथ आगे आ रहे है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने गांधी शताब्दी अस्पताल में डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए सीएमओ मीनाक्षी जोशी को 50 पीपीई किट सौंपे. दरअसल, कोरोना महामारी के चलते राज्य के मेडिकल अस्पतालोंं में पीपीई किट की काफी कमी है.

भारतीय जनता युवा मोर्चा ने 50 पीपीई किट किया दान

बता दें कि, राज्य के सभी मेडिकल अस्पतालों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मरीजों को देखते हुए पीपीई किट की मांग बढ़ती जा रही है. दरअसल, युवा मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम महाजन ने पहले ही पीपीई किट मुहैया कराने की बात कही थी. जिसके तहत संगठन के सदस्यों द्वारा 50 पीपीई किट हास्पिटल को दिए. इसके साथ ही स्वास्थ्यकर्मियों को फेस मास्क, सर्जिकल दस्ताने भी दिए.

पढ़ें-CORONA: 28 दिन बाद लॉकडाउन खुलने पर FRI में सख्त गाइडलाइन जारी

इस मौके पर युवा दल के कार्यकर्ताओं ने बताया कि भविष्य में भी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता द्वारा पैसे एकत्रित करके स्वास्थ्य विभाग को पीपीई किट और जरूरी सामान मुहैया कराया जाएगा. वहीं युवा मोर्चा की सदस्य नेहा का कहना है कि आगामी एक माह में युवा मोर्चा कार्यकर्ता पर्वतीय जिलों के सुदूरवर्ती क्षेत्रों के राजकीय अस्पतालों में भी पीपीई किट उपलब्ध कराएंगे. वहीं सीएमओ मीनाक्षी जोशी ने युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं के इस सहयोग के लिए आभार जताया.

Last Updated : Apr 19, 2020, 7:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details