देहरादून:इसी हफ्ते सीएम त्रिवेंद्र रावत ने केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री से मुलाकात कर भारत नेट 2.0 की मंजूरी प्राप्त की है. वहीं, उत्तराखंड में भारत नेट परियोजना के इस दूसरे चरण का किस तरह से फायदा होगा ये जानकारी उत्तराखंड आईटीडीए के निदेशक अमित सिन्हा ने दी.
उत्तराखंड सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी के निदेशक अमित सिन्हा ने बताया कि भारत नेट फेज-1 में 1850 ग्राम पंचायतें प्रस्तावित थीं. अब भारत नेट फेज-2 के तहत 5,750 ग्राम पंचायतें और इस योजना के अंतर्गत आएंगी. यह भी नेट कनेक्टिविटी से जुड़ेंगी. आईटीडीए के निदेशक अमित सिन्हा ने बताया कि इस बार महत्वपूर्ण यह कि 15 अगस्त के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस योजना के तहत ग्राम पंचायत के अलावा एकल गांवों को भी इस योजना में जोड़ने के बात कही थी. जिसके बाद यह आंकड़ा बढ़ा है. भारत नेट फेज-2 के तहत इस योजना में कुल 12 हजार गांव सुपर फास्ट नेट कनेक्टिविटी से जुड़ेंगे.