देहरादून:पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Former Chief Minister Harish Rawat) के नेतृत्व में 22 तारीख को भारत जोड़ो यात्रा के हरिद्वार चैप्टर (Haridwar chapter of Bharat Jodo Yatra begins) की शुरुआत होने जा रही है. इसमें कांग्रेस पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे. इसी के साथ कांग्रेस की एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए आज कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में एक पोस्टर भी जारी की गया. जिसमें कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं की फोटो लगी है.
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के मीडिया सलाहकार सुरेंद्र कुमार ने बताया हरिद्वार में होने जा रही भारत जोड़ो यात्रा के 9 प्रमुख मुद्दे होंगे. जिन्हें जनता के समक्ष रखा जाएगा. उन्होंने बताया हरीश रावत 22 नवंबर को रुड़की से उदलहेड़ी गांव के लिए प्रस्थान करेंगे. चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए भारत जोड़ो यात्रा का शुभारंभ करने के साथ ही एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद यात्रा प्रारंभ होकर नसीरपुर में समाप्त होगी.