देहरादून:देशभर में इन दिनों राम नाम की धूम है. इसी कड़ी में धामी सरकार भी देवभूमि उत्तराखंड में राम भक्ति का माहौल बनाने में लगी है. इसके लिए देहरादून में धामी सरकार ने राम राग कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें सूफी गायक कैलाश खेर और भजन गायक कन्हैया मित्तल ने भक्ति की 'गंगा' बहाई.
ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए सिंगर कन्हैया मित्तल ने कहा आज राम को लेकर पूरी दुनिया उत्साहित है. उन्होंने कहा अयोध्या में राम मंदिर निर्माण सनातनियों का ख्वाब है, जो 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के साथ पूरा होने जा रहा है. उन्होंने कहा 22 जनवरी को अयोध्या में सिर्फ राजा राम नहीं आ रहे हैं बल्कि महारानी सीता भी आ रही हैं, साथ ही मर्यादा भी लौटकर आ रही है. उन्होंने कहा सोशल मीडिय पर भी राम नाम की धूम है. हर जगह राम के भजन सुनाई दे रहे हैं. हर कोई रामभक्ति में लीन दिखाई दे रहा है.