देहरादून:हरियाणा के बल्लभगढ़ में सरेआम युवती की गोली मारकर की गई हत्या को लेकर राजधानी देहरादून में भी विभिन्न संगठनों में आक्रोश देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में भैरव सेना के कार्यकर्ताओं ने हरियाणा के बल्लभगढ़ में हिंदू युवती की हुई हत्या के विरोध स्वरूप लैंसडाउन चौक पर लव जिहाद का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की.
संगठन के अध्यक्ष संदीप खत्री ने कहा कि इस समय सिर्फ हरियाणा से ही नहीं बल्कि कई राज्यों से लव जिहाद की घटनाएं सामने आ रही हैं. उन्होंने कहा कि भारत के केरल प्रदेश में लगभग 20 वर्ष पूर्व प्रारंभ हुआ लव जिहाद पूरे भारत में संक्रमण रोग की तरह फैल रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार को इस पर गंभीरता से विचार करते हुए कड़े कानून बनाने चाहिए. अन्यथा स्थितियां हाथों से निकल निकल जाएंगी. उन्होंने कहा कि यह भारत में कोई पहला मामला नहीं है बल्कि इससे पहले भी ऐसे मामले कई सामने आए हैं. लेकिन सरकार द्वारा अभी तक कोई कानून नहीं बनाया गया है.