देहरादूनःकेंद्रीय वित्त राज्य मंत्री भागवत किशन राव कराड ने मंगलवार को सचिवालय में राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की प्रगति की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने सभी सरकारी एवं प्राइवेट सेक्टर के बैंकों को विभिन्न केंद्रीय योजनाओं के माध्यम से दिए जाने वाले ऋण आवेदनों का जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने रिजेक्टेड आवेदनों को दोबारा समीक्षा कर उनकी कमियों को दूर कर ऋण उपलब्ध कराने को कहा. वहीं, दूरस्थ क्षेत्रों में बैंकों और प्रशासन की ओर से योजनाओं की जानकारी के लिए जन जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश भी दिए.
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री भागवत किशन राव कराड ने निर्देश दिए कि बैंकों की ओर से आवेदनों के निस्तारित किए जाने की तय समय सीमा के अंतर्गत ही निस्तारित किया जाए. उन्होंने मुद्रा लोन के टारगेट को बढ़ाए जाने के भी निर्देश दिए. उन्होंने बैंकों की आउटरीच बढ़ाए जाने को लेकर निर्देश देते हुए कहा कि बैंकों को एक्टिव रोल निभाना होगा. तभी टारगेट को प्राप्त किया जा सकेगा.
सतपुली पंजाब नेशनल बैंक की शाखा का उद्घाटनःभागवत किशन राव कराड ने पंजाब नेशनल बैंक सतपुली शाखा का वर्चुअल उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सतपुली क्षेत्र की जनता के मांग को देखते हुए यह पहल सराहनीय है. पीएनबी की शाखा खुलने से क्षेत्रवासियों को बैंकिंग सेवाएं प्राप्त करने में सुविधा उपलब्ध होगी. यह क्षेत्र के विकास एवं वित्तीय समावेशन की और महत्वपूर्ण कदम है.
ये भी पढ़ेंःचकराता में विकास कार्यों के लिए CM धामी ने दी वित्तीय स्वीकृति
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 2494 लाभार्थियों को मिला ऋणःबैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना अंतर्गत बैंकों की ओर से निर्धारित लक्ष्य 1,90,000 के सापेक्ष 1,05,352 इकाईयों को 1365.86 करोड़ का ऋण स्वीकृत किया गया है. जो कि निर्धारित लक्ष्य का 55 प्रतिशत है. योजना के अंतगर्त लगभग 1,50,145 नागरिकों को रोजगार भी मिला है. एनआरएलएम योजना अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य 10,000 के सापेक्ष 9,427 इकाईयों को 156.20 करोड़ का ऋण स्वीकृत किया गया है, जो कि निर्धारित लक्ष्य का 94 प्रतिशत है. मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजनाके अंतर्गत 4102 लाभार्थियों को ऋण स्वीकृत और 2494 लाभार्थियों को ऋण वितरित किया गया है.
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत वार्षिक लक्ष्य 1714 के सापेक्ष बैंकों की ओर से 1335 इकाईयों को वित्तपोषित किया गया है, जो निर्धारित लक्ष्य का 78 प्रतिशत है. मार्जिन मनी वितरण के लिए निर्धारित वार्षिक लक्ष्य 51.71 करोड़ के सापेक्ष बैंकों की ओर से 20.58 करोड़ की मार्जिन मनी वितरित की गई. पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत 11,082 ऋण आवेदन पत्र स्वीकृत और 10,322 ऋण आवेदन पत्रों में ऋण वितरण किया गया है. एनयूएलएम योजना के अंतर्गत 678 ऋण आवेदन पत्र स्वीकृत किए गए हैं और 651 को ऋण वितरित किया गया है.