देहरादून: उत्तराखंड में बीजेपी के पितामह कहे जाने वाले और वर्तमान में महाराष्ट्र और गोवा के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी का आज जन्मदिन है. वे 79 साल के हो गए हैं. उनके जन्मदिन पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री सहित कई नामी-गिरामी राजनीतिक हस्तियों ने उन्हें शुभकामना दी है और उनके स्वस्थ और दीर्घायु होने की कामना की है.
कड़े अनुशासन के लिए जाने जाते हैं "भगत दा"
भगत सिंह कोश्यारी की गिनती ऐसे नेता के रूप में की जाती है, जो अपने व्यक्तित्व और काम करने के तरीके से समझौता नहीं करते हैं. इस उम्र में भी वो अपने इसी जज्बे को कायम रखे हुए हैं. इसकी बानगी हाल ही में महाराष्ट्र सरकार के शपथ ग्रहण के दौरान देखने को मिली जब शपथ ग्रहण के दौरान उन्होंने शिवसेना के नेताओं के तरीके पर सवाल उठाया था और अपनी नाराजगी व्यक्त की थी.
भगत सिंह कोश्यारी का प्रारंभिक जीवन
भगत सिंह कोश्यारी का जन्म 17 जून 1942 को उत्तराखंड के तत्कालीन अल्मोड़ा जिले में हुआ था. उन्होंने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा अल्मोड़ा में पूरी की और उसके बाद उन्होंने आगरा विश्वविद्यालय से अंग्रेज़ी साहित्य में आचार्य की उपाधि प्राप्त की.
आगरा विश्वविद्यालय से अंग्रेज़ी साहित्य में ली आचार्य की उपाधि उत्तराखंड की राजनीति में अपनी मेहनत और लगन से उन्होंने एक कार्यकर्ता से मुख्यमंत्री बनने का सफर तय किया. भगत दा को बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और उत्तराखंड के लिए पार्टी के पहले राज्य अध्यक्ष के रूप में कार्य करने का मौका मिला.
पढ़ें: कोर्ट की सख्ती के बाद रोडवेज कर्मचारियों को जल्द मिलेगा वेतन
दूसरे मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया
उन्होंने 2001 से 2002 तक उत्तराखंड (पूर्व में उत्तरांचल) के दूसरे मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया. 2002 से 2007 के बीच उन्होंने विधान सभा के विपक्ष के नेता के तौर पर काम किया. उन्होंने यहां भी एक मजबूत विपक्ष नेता के रूप में अपनी छाप छोड़ी. उन्होंने उत्तर प्रदेश विधान परिषद में एमएलसी के रूप में भी काम किया.
2008 में उन्हें उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद चुना गया, जहां 2014 तक उन्होंने अपनी सेवा दी. 31 अगस्त 2019 को उन्हें महाराष्ट्र का राज्यपाल चुना गया. इससे पहले वे 16वीं लोकसभा में नैनीताल-उधमसिंह नगर निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा सांसद भी रहे. वर्तमान में वे गोवा के राज्यपाल की भी जिम्मेदारी संभाले हुए हैं.