उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महाराष्ट्र के राज्यपाल बने भगत सिंह कोश्यारी, हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस ने दिलाई शपथ - उत्तराखंड न्यूज

भगत सिंह कोश्यारी ने गुरुवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल के रूप में शपथ ली. इस दौरान उत्तराखंड के दोनों राज्य मंत्री धन सिंह रावत और रेखा आर्य भी मौजूद रहीं.

भगत सिंह कोश्यारी

By

Published : Sep 5, 2019, 8:31 PM IST

देहरादून/मुबंई: महाराष्ट्र के नए राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने गुरुवार शाम को राजभवन में शपथ ली. मंगलवार को सरकार की तरफ से पूर्व राज्यपाल सी विद्यासागर राव को विदाई दी गई थी. इस दौरान उत्तराखंड के दोनों राज्य मंत्री धन सिंह रावत और रेखा आर्य भी मौजूद रहीं.

भगत सिंह कोश्यारी बुधवार को मुबंई पहुंच गए थे, जहां उनका जोर-दार स्वागत किया गया. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उनका स्वागत किया था. इससे पहले कोश्यारी ने देहरादून में बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया था.

भगत सिंह कोश्यारी का इतिहास

  • भगत सिंह कोश्यारी का जन्म 17 जून, 1942 को हुआ था.
  • उत्तराखंड में बीजेपी के सदस्य से लेकर वे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तक पार्टी में सक्रिय रहे.
  • उत्तराखंड में बीजेपी के पहले प्रदेश अध्यक्ष रह चुके भगत सिंह 2001 से 2002 तक उत्तराखंड के सीएम भी रहे हैं.
  • उसके बाद 2002 से 2007 तक उत्तराखंड विधानसभा में नेता विपक्ष भी रहे.
  • वर्ष 2008 से 2014 तक वे उत्तराखंड से राज्यससभा के सदस्य चुने गए थे.
  • आरएसएस से भगत सिंह कोश्यारी की काफी नजदीकी रही हैं.
  • 1977 के आपातकाल के दौरान जेल भी जाना पड़ा था.
  • अब वो महाराष्ट्र के नए राज्यपाल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details