उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी पहुंचे भगत सिंह कोश्यारी ने रिवर्स पलायन पर दिया जोर, बोले- स्वरोजगार से विकास करेगा उत्तराखंड

महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी प्रदेश में रिवर्स पलायन और लोगों को स्वरोजगार की दिशा में जोड़ने के लिए लगातार प्रोत्साहित कर रहे हैं. इसी क्रम में भगत सिंह कोश्यारी मसूरी पहुंचे. यहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. उन्होंने कहा कि लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए सबको मिल जुलकर कार्य करना होगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 6, 2023, 1:26 PM IST

भगत सिंह कोश्यारी ने रिवर्स पलायन पर दिया जोर

मसूरी:महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी का मसूरी पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने गांधी चौक पर जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने भगत सिंह कोश्यारी जिंदाबाद के नारे लगाए. भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि वह राजनीति में लंबे समय से हैं. उत्तराखंड के निर्माण में उनके द्वारा काम किया गया है. उत्तराखंड बनाने के पीछे मकसद था कि उत्तराखंड आत्मनिर्भर उत्तराखंड हो, यहां स्वरोजगार से लोग जुड़ें.

पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी का लोगों ने किया जोरदार स्वागत

उन्होंने कहा कि उनको बहुत अच्छा लगता है कि पिछले कुछ सालों में उत्तराखंड के युवाओं ने पहाड़ी क्षेत्रों से हो रहे पलायन को लेकर काम करना शुरू किया. युवाओं द्वारा अपने आसपास के क्षेत्र को हरा भरा करने के लिये विभिन्न प्रकार के पौधे लगाये जा रहे हैं. अपने आप को आत्मनिर्भर बनाने के लिए छोटे-छोटे उद्योग स्थापित कर रहे हैं. वहीं होमस्टे का उद्योग भी बेहतर काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि उनके द्वारा कुमाऊं का दौरा किया गया वहां पर मछली पालन का काम बहुत अच्छी तरीके से किया जा रहा है और लोगों को आर्थिक रूप से भी मदद मिल रही है.
पढ़ें-उत्तराखंड पुलिस के 1425 आरक्षियों लिए खुशी का दिन, सीएम धामी ने सौंपे नियुक्ति पत्र, जल्द भरेंगे 4000 खाली पद

भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि पहले वह कुमाऊं के दौरे पर थे और अब गढ़वाल के दौरे पर हैं. उन्होंने कहा कि उत्तरकाशी जा कर स्वरोजगार की दिशा में लोगों द्वारा किए जा रहे कामों को देखेंगे और प्रोत्साहित करेंगे. उन्होंने कहा कि जब वो महाराष्ट्र के राज्यपाल थे, तब प्रदेश के प्रवासी वापस उत्तराखंड आना चाहते थे. उन्होंने कहा कि रिवर्स माइग्रेशन की ओर उत्तराखंड बढ़ रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वह भी यही चाहते हैं. उन्होंने कहा कि जो उत्तराखंड प्रवासी हैं, वह वापस उत्तराखंड आकर रोजगार के साधन से जुड़े. सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार के स्वरोजगार के साधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि गांव गांव जाकर प्रत्यक्ष रूप से लोगों द्वारा किए जा रहे कार्य और उद्योगों को देख रहे हैं और उन्हें प्रोत्साहित कर रहे हैं. कहा कि लोगों को स्वावलंबी बनाने के लिये सभी लोग मिल जुलकर काम करना होगा. वहीं 2024 के चुनाव के लिए उन्होंने कोई भी टिप्पणी नहीं की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details