उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

5 कोरोना संक्रमित जमातियों के मिलने से हड़कंप, भगत सिंह कॉलोनी को किया गया सील

देहरादून के भगत सिंह कॉलोनी में 5 जमातियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. एहतियातन भगत सिंह कॉलोनी को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. अबतक उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 22 हो गई है.

dehradun
भगत सिंह कॉलोनी किया गया सील

By

Published : Apr 4, 2020, 9:24 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में भी कोरोना संक्रमण का मामला तेजी से बढ़ते जा रहा है. प्रदेश अबतक 22 कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं प्रदेशभर से 57 मरीजों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है. देहरादून भगत सिंह कॉलोनी के 5 जमाती कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसको देखते हुए प्रशासन ने पूरी कॉलोनी को सील कर दिया है.

भगत सिंह कॉलोनी में 5 जमाती संक्रमित मिलने से प्रशासन में हड़कप मच गया. आनन फानन में प्रशासन ने पूरी कॉलोनी को सील करने के आदेश दिए है. इस दौरान केवल आवश्यक सेवाएं ही जारी रहेगी. किसी को भी घर से निकले इजाजत नहीं है. वहीं इन 5 जमातियों सहित प्रदेश में 22 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके है. जिन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.

भगत सिंह कॉलोनी किया गया सील

वहीं आज 53 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब तक कुल 882 मरीजों के सैंपल जांच के लिए लैब भेजे जा चुके हैं, जिसमें से अब तक 724 मरीज नेगेटिव आए हैं. आज अल्मोड़ा से दो, चमोली जिले से एक, देहरादून से 16, पौड़ी जिले से 18, उधम सिंह नगर जिले से 5 और उत्तरकाशी जिले से 5 कोरोना संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अभी कुल 136 मरीजों की जांच रिपोर्ट आना बाकी है. वहीं अब तक कुल 14,989 लोगों को होम और संस्थागत क्वॉरंटाइन में रखा जा चुका है. इसके साथ ही समूचे प्रदेश में तब्लीगी जमात के 350 फॉलोअर्स को क्वॉरंटाइन में रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details