देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 35 हो चुकी है. प्रदेश में सबसे ज्यादा मरीज देहरादून जिले में हैं. देहरादून का भगत सिंह कॉलोनी कोरोना वायरस के एपिक सेंटर के रूप में उभरा है. उत्तराखंड में 35 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में 18 देहरादून जिले से हैं. वहीं अकेले देहरादून के भगत सिंह कॉलोनी में कोरोना वायरस के 5 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.
दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से लौटे कॉलोनी के 5 लोगों में वायरस की पुष्टि के बाद इस कॉलोनी को सील कर दिया गया था. जिला प्रशासन ने इस इलाके में करीब 8 हजार लोगों को होम क्वारंटाइन किया है. देहरादून के पॉश इलाकों से सटा भगत सिंह कॉलोनी घनी आबादी वाला इलाका है.
ये भी पढ़ें:बंद दुकान के अंदर खेल रहे थे CARROM, पुलिस ने 8 किमी तक चलाया पैदल
ETV BHARAT की टीम ने भगत सिंह कॉलोनी का जायजा लिया और कॉलोनी की मौजूदा स्थिति को जानने का प्रयास किया. भगत सिंह कॉलोनी के बाहर पुलिस चौबीसों घंटे पहरा दे रही है. स्वास्थ्य विभाग की टीम कॉलोनी में लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण करती रहती है.
कॉलोनी में सुरक्षा में तैनात सब इंस्पेक्टर जगमोहन राणा बताते हैं कि जिला प्रशासन द्वारा कॉलोनी के सभी लोगों का रिकॉर्ड रखा जा रहा है. इस दौरान पुलिस और जिला प्रशासन की टीम कॉलोनी के अंदर असहाय और जरूरतमंदों की मदद भी कर रही है. कॉलोनी में ही कुछ वॉलिंटियर्स को नियुक्त कर सभी को मदद पहुंचाई जा रही है. इसके साथ ही कुछ सामाजिक संगठन भी कॉलोनी के लोगों की मदद कर रहे हैं.