उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

BH Series Number Plate: उत्तराखंड में मिलेगा भारत सीरीज का नंबर, रजिस्ट्रेशन शुरू - वाहनों के लिए भारत सीरीज नंबर

उत्तराखंड में उन लोगों के लिए खुशखबरी है, जो दूसरे राज्यों में नौकरी या बिजनेस करते हैं. उन्हें अब उत्तराखंड में भारत सीरीज का नंबर मिल जाएगा. इसके लिए आपको दो साल का टैक्स जमा करना होगा.

BH Series Number Plate
उत्तराखंड में बीएच सीरिज

By

Published : Feb 27, 2023, 4:50 PM IST

उत्तराखंड में भारत सीरीज का नंबर के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू.

देहरादूनःउत्तराखंड में भी अब वाहनों के लिए भारत सीरीज के नंबर ले सकेंगे. जी हां, उत्तराखंड में बीएच यानी भारत सीरीज नंबर का रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. इससे खासकर उन लोगों के लिए फायदेमंद होगा, जो अंतरराज्यीय यानी दूसरे राज्य में सफर करते हैं या नौकरी करते हैं. उन्हें अब वाहन का रजिस्ट्रेशन एक राज्य से दूसरे राज्य में ट्रांसफर नहीं करवाना पड़ेगा.

दरअसल, सरकारी कर्मचारियों के साथ ही ऐसी कंपनियां जिनके ऑफिस चार या इससे ज्यादा राज्यों में हैं, उनको इसका काफी फायदा मिलेगा. वाहनों के लिए भारत सीरीज नंबर लागू होने के बाद अब किसी कर्मचारी के ट्रांसफर होने पर वाहन का रजिस्ट्रेशन एक राज्य से दूसरे राज्य में ट्रांसफर नहीं करवाना पड़ेगा. इसके लिए अब उत्तराखंड में भी भारत सीरीज (बीएच) का रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है.
ये भी पढ़ेंःअब उत्तराखंड में भी ले पाएंगे बीएच सीरीज वाहन नंबर, जानें इसकी खासियत

बता दें कि केंद्र सरकार ने साल 2021 में बीएच सीरीज के लिए अधिसूचना जारी की थी. उस दौरान भारत सीरीज को देशभर में 15 सितंबर 2021 से लागू होना था. हालांकि, यह कई राज्यों में पहले ही लागू हो चुका है, लेकिन उत्तराखंड में लागू नहीं हो पाया था. अब उत्तराखंड में भी भारत सीरीज को लागू कर दिया गया है. भारत सीरीज में पहले साल के दो अंक यानी 23 होगा. इसके बाद अंग्रेजी में BH लिखा होगा और फिर चार अंक होंगे. जबकि, अंत में अंग्रेजी के दो अक्षरों की सीरीज होगी.
ये भी पढ़ेंःEV Charging Point in Chardham: यात्रा रूटों पर बनाए जाएंगे 27 चार्जिंग प्वाइंट, केंद्र को भेजा गया प्रस्ताव

वहीं, संयुक्त परिवहन आयुक्त सनत कुमार सिंह ने बताया कि भारत सीरीज सरकार ने लागू किया था. जिसके तहत दो साल का टैक्स एक राज्य में जमा करके पंजीयन हो जाएगा. लिहाजा, अगर वो दूसरे राज्य में जाता है तो वहां टैक्स जमा कर उस राज्य में पंजीयन करा सकता है. उन्होंने कहा कि भारत सीरीज को लागू करने के लिए सॉफ्टवेयर में कुछ तब्दीलियां करनी होती है. लिहाजा, सॉफ्टवेयर में तब्दीली कर इसे लागू कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details