देहरादून:अब अगर कोई भी व्यक्ति बिना मास्क पहने वाहन चलाता नजर आएगा तो उसका चालान कटना तय है. जी हां, देहरादून की सड़कों पर लगे रेड लाइट जंप करना और बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों की भी खैर नहीं. ऐसे में अब जो भी वाहन चालक बिना मास्क पहने घर से बाहर नजर आएगा, उसका ऑनलाइन चालान काटा जाएगा. इसके लिए देहरादून पुलिस फॉर्मेट तैयार कर रही है. साथ ही लोगों को इसके लिए जागरूक भी किया जाएगा.
हाल ही में उत्तराखंड में डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट में हुए संशोधन के बाद हर किसी को मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. ऐसे में नियम का उल्लंघन करने पर 6 माह की सजा और 5 हजार रुपये तक का जुर्माना भी लगाये जाने का प्रावधान है. अब पुलिस ऐसे लोगों पर सख्ती करने के लिए ऑनलाइन चालान करने का फॉर्मेट तैयार कर रही है. देहरादून की सड़कों पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर ऑनलाइन चालान के कैमरों में अब बिना मास्क पहने वाहन चालक भी कैद होंगे.