विकासनगर/रुद्रप्रयाग/सोमेश्वर/डोईवाला: देश में कुपोषण की समस्या से निपटने के लिए राष्ट्रीय पोषण अभियान चलाया जा रहा है. देश भर में इसे लेकर आंगनबाड़ी, स्कूलों में विभिन्न तरह के कार्यक्रम चलाये गये. देश को कुपोषण से निजात दिलाने के लिए पिछले कई दिनों से चलाया जा रहा राष्ट्रीय पोषण अभियान आज समाप्त हो गया. इस मौके पर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में अभियान के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले सुपरवाइजर और आगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सम्मानित किया गया.
सोमेश्वर में बताये गये पोषण के 5 सूत्र विकासनगर में चलाया गया जागरूकता कार्यक्रम
विकास नगर में आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण माह को लेकर कालसी ब्लॉक और चकराता ब्लॉक में गांवों में विशेष कार्यक्रम चलाये गये. जिसके तहत गर्भवती महिला एवं कुपोषित बच्चों को पोषाहार वितरण किया गया. साथ ही रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक भी किया गया. वहीं कोविड-19 को लेकर भी आंगनबाड़ी वर्कर्स ने गांवों में कार्यक्रम आयोजित कर सामाजिक दूरी, फेस मास्क व स्वच्छता के बारे में भी लोगों को जागरूक किया.
पढ़ें-सीबीआई की विशेष अदालत ने कहा, घटना पूर्व नियोजित नहीं थी
25 आंगनबाड़ी वर्कर्स और 15 सहायिकाओं को किया सम्मानित
कालसी की महिला एवं बाल विकास अधिकारी अंजू बडोला ने बताया कि पोषण माह के समापन पर कालसी ब्लॉक सभागार में 25 आंगनबाड़ी वर्कर्स 15 सहायिकाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. साथ ही 100 किशोरियों को किशोरी किट भी वितरित किए गए.
बेस्ट सुपरवाइजर और आगनबाड़ी वर्कर्स को किया सम्मानित. दो सुपरवाइजर, बीस आगनबाड़ी कार्यकत्री सम्मानित
वहीं, रुद्रप्रयाग में भी विकास भवन सभागार में पोषण अभियान का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि आंगनबाड़ी वर्कर्स का काम मां के समान है. जिसका उद्देश्य गर्भावस्था में पल रहे शिशु का स्वस्थ जन्म है. स्वस्थ शिशु के जन्म से ही देश का विकास होगा. पोषण माह अभियान के तहत कुपोषण को दूर करने व उत्कृष्ट कार्य करने वाली दो सुपरवाइजर मीनाक्षी व देवेश्वरी तथा बीस आगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.
पढ़ें-काशीपुर: गुलदार ने बछड़े को बनाया निवाला, गांव में दहशत
इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी आगनबाड़ी वर्कर्स का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा पोषण माह अभियान के दौरान बाल विकास विभाग द्वारा अभियान चलाकर प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, नंदा गौरा देवी योजना के लंबित फॉर्म को भराया गया था.
पढ़ें--बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सभासदों ने ज्ञापन सौंपा
सोमेश्वर में बताये गये पोषण के पांच सूत्र
सोमेश्वर में राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत ताकुला ब्लॉक में बाल विकास परियोजना के तत्वाधान में चल रहे पोषण कार्यक्रम जाल धौलाड़ में आयोजित किया गया. जिसमें आंगनबाड़ी वर्कर्स को पोषण के पांच सूत्र बताए गए. इस मौके पर आंगनबाड़ी वर्कर्स ने नुक्कड़-नाटकों के माध्यम से जागरूक करने का काम किया. समापन के मौके पर नायब तहसीलदार निशा रानी ने सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाने और आंगनबाड़ी केंद्रों को चाक-चौबंद रखने को कहा.
इस मौके पर प्रभारी खण्ड शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र सिंह बजेठा और बाल विकास परियोजना अधिकारी विमल बारकोटी ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने कार्यकर्ताओं को सखी, वन स्टॉप सेंटर तथा महिला शक्ति केंद्र के बारे में भी बताया.
डोईवाला में कार्यकत्रियों को किया गया सम्मानित. पढ़ें-उत्तरकाशी को मिला सोलर और पिरूल प्लांट का तोहफा, CM ने किया लोकार्पण
डोईवाला में कार्यकत्रियों को किया गया सम्मानित
बाल विकास विभाग द्वारा पोषक महाकार्यक्रम के अंतिम दिन कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सम्मानित किया गया. बाल विकास विभाग द्वारा चलाए जा रहे पोषक महा कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं को बेहतर कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में राज्य मंत्री करण वोहरा व ब्लाक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल ने कोरोना काल में बेहतर कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं को सम्मानित किया.
इस मौके पर बाल विकास विभाग अधिकारी अंजू डबराल ने बताया कि डोईवाला ब्लॉक के अंतर्गत कोरोना काल में बेहतर कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं को सम्मानित किया गया. जिससे यह महिलाएं दूसरों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन सके. इस कार्यक्रम के तहत जिन महिलाओं ने अपने अपने सेक्टर में जाकर विभागीय है जानकारी और योजनाओं के बारे में बेहतर तरीके से बताया उन महिलाओं को आज सम्मानित किया गया है.