देहरादून:उत्तराखंड में ठंड ने दस्तक दे दी है और कुछ लोग इस मौसम को खूब पसंद करते हैं. वहीं सर्दी के मौसम में हिल स्टेशन की सैर का अलग ही मजा है.बहुत से लोग तो घूमने के लिए ठंड के मौसम का बेसब्री से इंतजार करते हैं, ताकि वे बर्फ वाली जगहों पर घूमने का लुत्फ उठा सके.आप इन सर्दियों में कहीं बाहर घूमने का प्लान कर रहे हैं तो ईटीवी भारत आपको उन शहरों के बारे में जानकारी देने जा रहा जो आपके घर से बेहद नजदीक हैं. खासकर उन लोगों के लिए जो उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश में रहते हैं
अगर आप काम की भागदौड़ से एक ब्रेक लेना चाहते हैं तो उत्तराखंड आने का प्लान बना सकते हैं. यहां की पहाड़ी जगहों पर कुदरत का अद्भुत नजारा देखकर आप अपनी सारी थकान भूल जाएंगे. उत्तराखंड घूमने के लिए सर्दियों का मौसम बेस्ट माना जाता है. हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसी जगहों के बारे में जहां आप कम बजट में बेस्ट डेस्टिनेशन की सैर कर सकते हैं.
उत्तराखंड के ये हैं शानदार लोकेशन
मसूरी:पहाड़ों की रानीमसूरी अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर है. राजधानी देहरादून के अंतर्गत आने वाले इस हिल स्टेशन में माल रोड, मालसी डियर पार्क, लाइब्रेरी, जॉर्ज एवरेस्ट और क्लाउड एंड जैसे स्थान घूमने के लिए मिलेंगे. मसूरी में आपको होटल 2 हजार से लेकर 15 हजार रुपये तक मिल सकता है. बर्फबारी के दिनों में यहां पर काफी भीड़ रहती है. दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश से आने वाले पर्यटक मसूरी को सबसे अधिक पसंद करते हैं. यहां पहुंचने के लिए आपको देहरादून तक एयर कनेक्टिविटी और ट्रेन के साथ-साथ बस की सुविधा मिलती है. यहां पर सुबह- शाम के वक्त का समय बेहद खूबसूरत और मन को मोह लेने वाला होता है. वहीं, आजकल पहाड़ों की रानी मसूरी में मौसम खुशनुमा बना हुआ है.
कौसानी (Kausani):कौसानी उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के बागेश्वर जिले का एक छोटा सा क्षेत्र है. कौसानी घूमने आने वाले सैलानियों को यहां का नैसर्गिक सौंदर्य काभी पसंद आता है. यहां पर सरकारी गेस्ट हाउस के अलावा अच्छे दामों में होटल और रिसॉर्ट मिल सकते हैं. यहां सरकार ने होमस्टे की सुविधा भी उपलब्ध कराई है. यहां आने के लिए आपको दिल्ली से हल्द्वानी या फिर रामनगर के रास्ते बागेश्वर जिले तक पहुंचना होता है. दिल्ली से कौसानी की दूरी लगभग 425 किलोमीटर है अगर आप अपनी खुद की गाड़ी से आते हैं तो आपको 12 घंटे से 13 घंटे यहां तक पहुंचने में लग जाएंगे.
कौसानी 'भारत का स्विट्जरलैंड. पढ़ें-मसूरी में गुलाबी ठंड ने दी दस्तक, अन्य जनपदों में ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज
सरकार ने कौसानी पहुंचने के लिए दिल्ली से पंतनगर और पंतनगर से बागेश्वर तक की हेली की व्यवस्था हाल ही में शुरू की है. जिसका किराया लगभग 3700 रुपए है. बागेश्वर से आपको कौसानी के लिए टैक्सी या बस मिल जाएगी. कौसानी पहुंचकर आप हिमालय को निहार सकते हैं. इस की गोद में समय बिता सकते हैं. यहां से पिंघनाथ की चोटी के दर्शन कर सकतें है. गोमती नदी के दर्शन कर सकते हैं और प्राकृतिक सुंदरता का आनंद ले सकते हैं. कौसानी की खूबसूरती को देखते हुए इसे 'भारत का स्विट्जरलैंड' कहा जाता है. यहां पर आपको होटल 1700 से लेकर 6000 तक मिल सकते हैं.
नैनीताल (nainital):प्रदेश के पर्यटन स्थलों में सरोवर नगरी नैनीताल की अपनी अलग ही पहचान है. यहां स्थित रिक्शा स्टैंड से स्नो व्यू तक चलने वाला रोप-वे आकर्षण का केंद्र है.नैनीताल में अमूमन बर्फबारी जनवरी और फरवरी के शुरूआती दिनों में होती है. यहां पर आपको नैनी झील के अलावा आसपास की खूबसूरत पहाड़ियों पर घूमने का आनंद भी मिलेगा. आप यहां पर आकर घुड़सवारी जैसे एडवेंचर स्पोर्ट्स का आनंद भी ले सकते हैं. नैनीताल में होटलों की कमी नहीं है 1 हजार से लेकर 8 हजार तक आपको यहां पर रूम उपलब्ध हो जाएंगे. यहां पहुंचने के लिए आपको दिल्ली-चंडीगढ़-लखनऊ से सीधी ट्रेन काठगोदाम तक मिलेगी. जिसके बाद आप टैक्सी से नैनीताल का सफर तय कर सकते हैं. दिल्ली से नैनीताल की दूरी लगभग 7 घंटे की है.
पढ़ें:उत्तराखंड-यूपी में STF रेड: जेलों से चल रहे नारकोटिक्स गैंग का खुलासा, लाखों के ड्रग्स बरामद, कई गिरफ्तार
चंबा (Chamba):चंबा टिहरी का एक छोटा सा क्षेत्र है. यहां पर आपको अच्छे खासे होटल 1500 से लेकर 5 हजार रुपए तक में मिल सकते हैं. यहां पर भी बर्फबारी जनवरी-फरवरी महीने में होती है. नरेंद्र नगर, ऋषिकेश, हरिद्वार इन जगहों से होते हुए आप चंबा तक पहुंचते हैं. मसूरी से भी इसका रास्ता है. अगर आप अपनी गाड़ी से खुद आते हैं तो यहां तक आने के लिए आपको ऋषिकेश तक ट्रेन और एयर कनेक्टिविटी मिल जाएगी. इसके बाद आप टैक्सी या बस के माध्यम से चंबा तक पहुंच सकते हैं. यहां पर एक आदमी 4 हजार रुपए में दिल्ली से चंबा घूमकर जा सकता है. यहां रुकने के साथ ही नरेंद्र नगर महल और आसपास की वादियों का आनंद ले सकते हैं.
औली (Auli):औली उत्तराखंड के चमोली जिले स्थित है, औली एक बुग्याल है. यहां पर चारों तरफ आपको हिमालय की वादियों के साथ-साथ बर्फ से लकदक चोटियां आपकी थकान को दूर कर देंगी. यहां पर आप रोप-वे के माध्यम से भी पहुंच सकते हैं, लेकिन अधिक बर्फबारी में इस रोप-वे को बंद कर दिया जाता है और गाड़ियां भी मुश्किल से जाती हैं. लेकिन इसके बावजूद भी काफी तादाद में पर्यटक यहां पहुंचते हैं. औली में रुकने की ऐसी कोई खास व्यवस्था तो नहीं है लिहाजा आपको रात को रुकने के लिए नीचे ही उतरना पड़ता है. यहां तक पहुंचने के लिए आपको ऋषिकेश तक ट्रेन से और बस से या हवाई माध्यम से आना होगा. इसके साथ ही जौलीग्रांट एयरपोर्ट से हेली की व्यवस्था हाल ही में शुरू की गई है. जिससे आपका सफर और आसान हो जाएगा.
उसके बाद गाड़ी के माध्यम से आप औली तक का सफर तय कर सकते हैं. यहां तक पहुंचने के लिए आपको दिल्ली से लगभग गाड़ी से 14 घंटे का वक्त लगेगा. इसके साथ ही यहां पर बर्फबारी के सीजन में आपको 2 हजार से लेकर 5 हजार रुपए तक होटल में कमरा उपलब्ध हो जाएगा.