देहरादून:उत्तराखंड में पिछले 7 साल से रुकी पुलिस भर्ती को लेकर बेरोजगार संघ (uttarakhand berojgar sangh protest) में रोष है. उत्तराखंड में जल्द से जल्द पुलिस भर्ती हो, इसके लिए बेरोजगार पहले परेड ग्राउंड में एकत्रित हुए और वहां एक सभा का आयोजन किया. उसके बाद तमाम बेरोजगार जुलूस की शक्ल में पैदल मार्च निकालते हुए मुख्यमंत्री आवास कूच के लिए निकले लेकिन पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हाथी बड़कला में बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया.
बेरोजगार संघ के अध्यक्ष राम कंडवाल का कहना है कि 7 साल से रुकी उत्तराखंड पुलिस भर्ती की विज्ञप्ति जारी करने की मांग को लेकर उन्हें आज मुख्यमंत्री आवास कूच करने के लिए बाध्य होना पड़ा है. उन्होंने कहा कि पुलिस भर्ती के अधियाचन को आयोग में पहुंचे हुए 2 माह का समय हो चुका है, लेकिन अब तक अधियाचन का संज्ञान नहीं लिया गया है. ऐसे में बेरोजगारों की मांग है कि उम्र सीमा में बढ़ोत्तरी के साथ ही आज शाम तक आयोग पुलिस भर्ती की विज्ञप्ति जारी करे.