उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऐतिहासिक होगा धामी 2.0 शपथ ग्रहण समारोह, सरकार गठन से पहले प्रदेशभर के मंदिरों में हो रही पूजा-अर्चना

देहरादून में शपथ लेने से पहले भाजपा नेता मंदिर और गुरुद्वारे में पूजा अर्चना कर रहे हैं. BJP मुख्यालय से जारी सूचना के मुताबिक, पार्टी के बड़े से लेकर छोटे सभी नेताओं को मंदिरों और गुरुद्वारोंं में पूजा और अरदास कर रहे हैं.

BJP leader will worship
भाजपा नेता करेंगे पूजा

By

Published : Mar 22, 2022, 9:55 PM IST

Updated : Mar 23, 2022, 11:53 AM IST

देहरादूनःउत्तराखंड में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद भाजपा सरकार अब से थोड़ी देर में शपथ ग्रहण करने जा रही है. वहीं शपथ ग्रहण से पहले भाजपा अपने हिंदुत्व के मुद्दे को नहीं भूली है. उत्तराखंड भाजपा ने शपथ ग्रहण से पहले मंदिरों में पूजा अर्चना कर रहे हैं. भाजपा मुख्यालय से यह सूचना सभी भाजपा नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं तक दी गई है.

बुधवार को उत्तराखंड में रिपीट कर रही भाजपा की धामी सरकार का शपथ ग्रहण होना है. वहीं भाजपा जिस हिंदुत्व के दम पर चुनाव जीत कर आई है, उस हिंदुत्व को जीत के बाद भी कायम रखने में जुट गई है. पार्टी ने शपथ ग्रहण कार्यक्रम में सुबह 7:30 बजे अपने छोटे से लेकर बड़े नेताओं का मंदिरों में पूजा अर्चना का कार्यक्रम अनिवार्य रूप से रखा है. यानी कि पार्टी का यह सख्त निर्देश है कि कल होने वाले शपथ ग्रहण कार्यक्रम से पहले तमाम बड़े नेता मंदिरों और गुरुद्वारों में सुबह जाकर पूजा-अर्चना और अरदास करेंगे.
ये भी पढ़ेंः शपथ ग्रहण समारोह से पहले पुष्कर सिंह धामी पहुंचे बजरंग बली के दर, टेका मत्था

PM मोदी-शाह शपथ ग्रहण में आएंगे:उत्तराखंड बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राज्य सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का निमंत्रण भेजा था. प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड बीजेपी का निमंत्रण स्वीकार किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 मार्च को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित रहेंगे. इसके साथ ही यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, हरियाणा के सीएम मनोहरलाल खट्टर, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज चौहान, त्रिपुरा सीएम बिप्लब कुमार देब भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.

इस बार जब बीजेपी चुनाव में उतरी तो तब 10 कैबिनेट मंत्री सरकार में थे. उससे पहले 12 कैबिनेट मंत्री थे. हरक सिंह रावत और यशपाल आर्य के बीजेपी छोड़ने के बाद कैबिनेट मंत्रियों की संख्या 10 रह गई थी. इस बार ये देखना दिलचस्प होगा कि कितने मंत्री बनाए जाते हैं और कितनों को कैबिनेट का दर्जा मिलता है.

Last Updated : Mar 23, 2022, 11:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details