देहरादून: विश्व स्तरीय सौन्दर्य उत्पादों को एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराने के उद्देश्य से देहरादून में ब्यूटी कार्निवाल (beauty carnival in dehradun) आयोजित होने जा रहा है. जिसमें बॉलीवुड अभिनेत्री नीलम कोठारी और अभिनेता चंकी पांडे की पत्नी भावना पांडे भी शामिल होंगी. आयोजकों के मुताबिक, इसका उद्देश्य उच्च मूल्य वाले सौंदर्य और त्वचा देखभाल उत्पादों को लोगों के लिए उपलब्ध करना है.
देहरादून में आयोजित होगा ब्यूटी कार्निवल, कार्यक्रम में बॉलीवुड सलेब्स करेंगे शिरकत - हेल्थ केयर उत्पादों से जुड़ी प्रदर्शनी
ट्रेसमार्ट इंडिया 1 और 2 अक्टूबर को देहरादून में ब्यूटी कार्निवाल में आयोजित करने जा रहा है. जिसमें बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री नीलम कोठारी और एक्टर चंकी पांडे की पत्नी भावना पांडे शामिल होंगी. इस ब्यूटी कार्निवाल में दुनियाभर के ब्यूटी प्रोडक्ट एक ही छत के नीचे मिल जाएंगे.
इस ब्यूटी कार्निवल में स्किन केयर, मेकअप, हेल्थ केयर उत्पादों से जुड़ी प्रदर्शनी (Health care products exhibition) लगाई जाएगी. प्रदर्शनी में देहरादून में बनने वाले ब्यूटी प्रोडक्ट के साथ ही पेरिस, यूएसए, इसराइल जैसे अनेक देशों के भी प्रोडक्ट मिलेंगे. ब्यूटी कार्निवाल के आयोजक सरगम ने कहा कि ऐसे करीब 35 लोकप्रिय ब्रांड और अपने उत्पादों को कार्निवाल में प्रदर्शित करने जा रहे हैं. इसके अलावा इससे मास्टर क्लासेस के भी एक्सपर्ट मौजूद रहेंगे, जो नि:शुल्क परामर्श देंगे.
सरगम ने कहा कि बड़े शहरों में सौंदर्य उत्पादों की अपार संभावनाएं मौजूद है, लेकिन छोटे शहरों में ब्यूटी प्रोडक्ट्स की उपलब्धता सीमित है. इसलिए देहरादून वासियों को पूरी दुनिया से आए प्रोडक्ट्स मिलने जा रहे हैं. यह ब्यूटी कार्निवाल 1 और 2 अक्टूबर को राजमाताज कैफ में आयोजित होने जा रहा है. जिसमें लोगों के लिए फ्री एंट्री रहेगी. वहीं, प्रदर्शनी का शुभारंभ बॉलीवुड की एक्ट्रेस नीलम कोठारी और बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे की पत्नी भावना पांडे करेंगी.
TAGGED:
Beauty Carnival in Dehradun