मसूरी:पहाड़ों की रानी मसूरी में दोपहर में अचानक बर्फबारी शुरू हो गई है. इससे स्थानीय व्यापारियों और होटल व्यवसायियों के चेहरे खिल गए हैं. मसूरी पहुंचे पर्यटक बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. मसूरी और मसूरी के आसपास धनौल्टी, बुरांसखंडा, परिटिब्बा और सुरकंडा देवी आदि जगहों पर जमकर बर्फबारी हो रही है, जिससे लोग काफी खुश हैं.
मसूरी शहर के लोगों की मानें तो बर्फबारी होने से एक बार फिर उम्मीद जागी है कि मसूरी में पर्यटकों की भीड़ देखने को मिलेगी और लोगों की आमदनी में भी बढ़ोत्तरी होगी. मसूरी और आसपास के क्षेत्रों में बर्फबारी होने से ठंड काफी बढ़ गई है, जिससे बचने के लिये लोग अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं. वहीं, मजदूर वर्ग का हाल बेहाल है.
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए पर्यटकों ने कहा कि वो मसूरी में अचानक हुई बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. उन्होंने सोचा नहीं था कि एकाएक बर्फबारी हो जाएगी. मसूरी प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है. बर्फबारी के बाद से तो नजारा बेहद खूबसूरत हो गया है.
ये भी पढ़ेंःदेखनी है 'जन्नत' तो चले आइए मसूरी, बर्फ की फाहें देख रोमांचित हुए सैलानी