उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में बर्फबारी से नजारा हुआ खूबसूरत, बर्फ की फाहें देख रोमांचित हुए सैलानी - बर्फबारी का लुत्फ ले रहे सैलानी

मसूरी में आज दोपहर अचानक बर्फबारी शुरू हो गई है. इससे स्थानीय व्यापारियों और होटल व्यवसायियों के चेहरों पर रौनक देखने को मिल रही है. उधर, पर्यटकों की आवक को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने यातायात व्यवस्था दुरुस्त बनाए रखने के लिए एक्शन प्लान तैयार कर लिया है.

Mussoorie snowfall
मसूरी में बर्फबारी का लुत्फ उठाते सैलानी

By

Published : Feb 3, 2022, 1:46 PM IST

Updated : Feb 3, 2022, 6:03 PM IST

मसूरी:पहाड़ों की रानी मसूरी में दोपहर में अचानक बर्फबारी शुरू हो गई है. इससे स्थानीय व्यापारियों और होटल व्यवसायियों के चेहरे खिल गए हैं. मसूरी पहुंचे पर्यटक बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. मसूरी और मसूरी के आसपास धनौल्टी, बुरांसखंडा, परिटिब्बा और सुरकंडा देवी आदि जगहों पर जमकर बर्फबारी हो रही है, जिससे लोग काफी खुश हैं.

मसूरी शहर के लोगों की मानें तो बर्फबारी होने से एक बार फिर उम्मीद जागी है कि मसूरी में पर्यटकों की भीड़ देखने को मिलेगी और लोगों की आमदनी में भी बढ़ोत्तरी होगी. मसूरी और आसपास के क्षेत्रों में बर्फबारी होने से ठंड काफी बढ़ गई है, जिससे बचने के लिये लोग अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं. वहीं, मजदूर वर्ग का हाल बेहाल है.

मसूरी में बर्फबारी का लुत्फ उठाते सैलानी.

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए पर्यटकों ने कहा कि वो मसूरी में अचानक हुई बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. उन्होंने सोचा नहीं था कि एकाएक बर्फबारी हो जाएगी. मसूरी प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है. बर्फबारी के बाद से तो नजारा बेहद खूबसूरत हो गया है.

ये भी पढ़ेंःदेखनी है 'जन्नत' तो चले आइए मसूरी, बर्फ की फाहें देख रोमांचित हुए सैलानी

स्थानीय प्रशासन ने शहर के मुख्य चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की है, जिससे गरीब और मजदूरों को ठंड से राहत मिल सके. बर्फबारी के बाद पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर हैं. पुलिस ने पर्यटकों की आवक को देखते हुए यातायात को व्यवस्थित करने के लिए एक्शन प्लान तैयार कर लिया है.

पुलिस का कहना है कि अगर धनौल्टी में ज्यादा बर्फबारी होती है, तो वहां लोगों को बेवजह नहीं जाने दिया जाएगा. सिर्फ उन्हीं लोगों को जाने की अनुमति दी जाएगी, जिन लोगों की होटल में बुकिंग है. इसके साथ ही वहां के स्थानीय लोगों को जाने की अनुमति होगी. वहीं, मसूरी में भी यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पुलिस पूरी तरीके से तैयार है.

ये भी पढ़ेंःपौड़ी जनपद के पहाड़ी क्षेत्र थलीसैंण में बर्फबारी, घरों में दुबके लोग

उधर, उत्तराखंड मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई है. वहीं, निचले इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है, जिसको लेकर प्रशासन और पुलिस पूरी तरीके से तैयार है.

Last Updated : Feb 3, 2022, 6:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details