ऋषिकेश:प्रस्तावित त्रिवेणी घाट के सौंदर्यीकरण कार्यों को लेकर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने निरीक्षण किया. मौके पर मौजूद एमडीडीए के उच्च अधिकारी और गंगा सभा के पदाधिकारी भी रहें. जिसकी सौंदर्यीकरण 2 करोड़ 20 लाख रुपए की लागत से किया जाना है.
निरीक्षण को दौरान विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा है कि त्रिवेणी घाट पर सौंदर्यीकरण 2 करोड़ 20 लाख रुपए की लागत से किया जाना है. जिसमें मुख्य द्वार पर प्रतिमा घाट निर्माण स्नान गृह और अन्य अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त निर्माण कार्य किया जाना है. उन्होंने कहा कि पहले भी हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के माध्यम से यहां पर निर्माण कार्य करवाए जा रहे थे. परंतु मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के क्षेत्र में आने के कारण अब यह कार्य एमडीडीए के माध्यम से किया जाएगा.