मसूरीः शहर के गाड़ीखाना स्थित ट्रंचिंग ग्राउंड का चार करोड़ की लागत से जल्द ही सौन्दर्यीकरण होगा. ट्रंचिंग ग्राउंड के सौन्दर्यकरण के लिए नगर पालिका अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री और नगर पालिका सभासदों का आभार जताया है.
बता दें कि आजादी से पहले से मसूरी का सारा कूड़ा लाइब्रेरी गड्डीखाना स्थित ट्रंचिंग ग्राउंड में डाला जाता था, जिसकी दुर्गंध से लाइब्रेरी क्षेत्र का पर्यटन प्रभावित होता था. यह ट्रंचिंग ग्राउंड शहर के बीच में होने की वजह से शहर के लिए यह एक दाग था, जिसका समाधान अब हो रहा है.
नगर पालिका परिषद ने गड्डीखाना से ट्रंचिंग ग्राउंड हटा दिया था, जिसका अब चार करोड़ की लागत से सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. जिसमें तीन करोड़ प्रदेश सरकार ने दिया है और एक करोड़ नगर पालिका लगा रही है. इसके लिए नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का आभार व्यक्त किया है.