डोईवाला :डोईवाला शुगर मिल से पांच अक्टूबर को पीतल का 80 किलो का बेयरिंग चोरी हो गया था. यह बेयरिंग शुगर मिल के नजदीक एक गन्ने के खेत में बरामद किया गया है. शुगर मिल के अधिशासी निदेशक का कहना है कि चोरी करने वाले आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. बेयरिंग चोरी करने वाले के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
डोईवाला शुगर मिल में अक्सर महंगे उपकरणों की चोरी की घटनाएं पहले भी देखने को मिली हैं, लेकिन पांच अक्टूबर को शुगर मिल से 80 किलो का पीतल का बेयरिंग गायब हो गया था. पूरे शुगर मिल में तलाश करने के बाद भी यह बेयरिंग नहीं मिला. शुगर मिल प्रशासन द्वारा अज्ञात चोरों के खिलाफ डोईवाला कोतवाली में मामला दर्ज भी कराया गया था. जब महिलाएं गन्ने के खेत में घास काटने गईं तो उनको यह बेयरिंग गन्ने के खेत में पड़ा हुआ मिला. महिलाओं ने इसकी सूचना किसान को दी. किसान द्वारा मिल प्रशासन को बताया गया. अब बेयरिंग को मिल प्रशासन ने अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें :खेल से इतना प्यार कि अपनी 20 बीघा जमीन में बना दिया मैदान !