मसूरी:लाल बहादुर शास्त्री अकदमी रोड स्थित नेशनल सेंटर फॉर गुड गवर्नेंस के परिसर में भालुओं की धमक के कारण लोगों में दहशत का माहौल है. वहीं केंद्र के समीप आईएएस ट्रेनिंग सेंटर भी मौजूद है, ऐसे में भालू के पॉश इलाकों में मौजूद होने की खबर से केंद्र में कार्यरत अधिकारी और स्टाफ भी दहशत में है. ऐसे में मामले को लेकर नेशनल सेंटर फॉर गुड गवर्नेंस केंद्र में सोमवार को वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों की मीटिंग होनी है.
भालुओं के कारण केंद्र के अधिकारियों में परेशानियां साफ देखी जा रही हैं. अधिकारियों का कहना है कि केंद्र जंगल से सटा हुआ है. जिसके चलते पिछले एक सप्ताह से लगातार भालू के पैरों के निशान और आवाज सुनाई दे रही हैं. वहीं बीते शनिवार की देर शाम तीन भालुओं को केंद्र के जनरेटर रूम के पास देखा गया. जिसके बाद से केंद्र में कार्यरत कर्मचारी काफी दहशत में हैं. हालांकि भालुओं की सूचना वन विभाग को दे दी गई है. उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी बैठक करने वाले हैं जिसके लिए तैयारियां की जा रही हैं.