उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भालू दिखने से खौफजदा लोग, वन विभाग ने बढ़ाई गश्त

मसूरी के झड़ीपानी-कोलूखेत लिंक मार्ग के पास भालू के दिखने से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. वहीं सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम ने गश्त बढ़ा दी है.

Bear
Bear

By

Published : Jun 8, 2021, 10:34 AM IST

मसूरी:झड़ीपानी-कोलूखेत लिंक मार्ग के पास भालू दिखने से स्थानीय लोग खौफजदा हैं. सोमवार देर शाम एक परिवार को अपने घर के पास भालू दिखाई दिया. जिसकी सूचना परिवार द्वारा अपने पड़ोसियों को दी गई. जिसके बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.

झड़ीपानी कोलूखेत लिंक मार्ग पर दिखा भालू.


स्थानीय निवासी प्रदीप भंडारी ने बताया कि बीते देर शाम के समय वो और उनके पड़ोसी मार्ग पर घूमने के लिए निकले थे. इतने में झाड़ियों में उनको भालू दिखाई दिया. जिसके बाद से उक्त क्षेत्र में रह रहे लोगों में भय का माहौल पैदा हो गया. उन्होंने बताया कि स्थानीय लोग खौफ से घरों में कैद हो गए हैं

पढ़ें:कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयारियां तेज, 78 डॉक्टरों को किया गया चिन्हित

मसूरी डीएफओ कहकशां नसीम ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर विभागीय कर्मचारी भेज दिए हैं. साथ ही रात्रि गश्त बढ़ा दी गई है. आसपास में रह रहे लोगों से सतर्क रहने के लिए कहा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details