ऋषिकेश: राजाजी टाइगर रिजर्व के गौहरी रेंज में एक नर भालू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. ग्रामीणों ने भालू के शव की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी. वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमॉर्टम किया. प्रथम दृष्टया भालू की मौत का कारण पहाड़ी से गिरना लगा रहा है.
राजाजी टाइगर रिजर्व में भालू की मौत. पढ़ें-गंगोत्री नेशनल पार्क में दिखी पांच दुर्लभ प्रजातियां, कैमरों में हुई कैद
जानकारी के मुताबिक स्थानीय लोगों ने गरुड़चट्टी में भालू का शव पड़ा हुआ देखा था. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी. सूचना मिलते ही वनकर्मी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ले गए. पोस्टमॉर्टम के बाद वन विभाग की टीम ने भालू के शव को दफना दिया.
गौहरी रेंज के वॉर्डन ललित प्रसाद भट्ट के मुताबिक भालू नर है, जिसकी उम्र करीब 10 से 15 के बीच रही होगी. प्रथम दृष्टया भालू की मौत पहाड़ से गिरने के कारण हुई है. फिलहाल मौत के कारणों का पता लगाने के लिए मामले की जांच की जा रही है.