ऋषिकेश: पौड़ी जिले की यम्केश्वर ब्लॉक स्थित भादसी गांव में शनिवार को गाय चराने गए वृद्ध पर एक भालू ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. जिसके बाद घायल बुजुर्ग को 108 की मदद से ऋषिकेश एम्स चिकित्सालय में भर्ती किया गया, जहां वृद्ध का उपचार चल रहा है. वहीं घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है.
गौर हो कि शनिवार दोपहर यम्केश्वर ब्लॉक के भादसी गांव में अपने खेत में गाय चराने गये लाखन सिंह (65) पुत्र गुलाब सिंह को लगभग 2 बजे भालू ने हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया. भालू के द्वारा हमला किये जाने पर लाखन सिंह ने जोर जोर से शोर मचाना शुरू कर दिया शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण एकत्रित हो गये. सूचना पाकर तोली के पूर्व ग्राम प्रधान रविन्द्र नेगी मौके पर पहुंचे और अपने निजी वाहन से घायल को नीलकंठ तक पंहुचाया.