देहरादून:उत्तराखंड दो दिवसीय दौरे पर पहुंची बीसीसीआई की एफिलिएशन टीम ने प्रदेश के दो एसोसिएशन से मुलाकात की. इस दौरान टीम ने एसोसिएशनों से उत्तराखंड क्रिकेट को मान्यता देने के संबंध में चर्चा की. साथ ही संघों से 21 बिन्दुओं पर मांगी गई रिपोर्ट को भी देखा.
बीसीसीआई की उत्तराखंड एफिलिएशन कमेटी ने सोमवार को करीब तीन बजे सबा करीम व अंशुमन गायकवाड़ ने उत्तरांचल क्रिकेट एसोसिएशन और यूनाइटेड क्रिकेट एसोसिएशन का पक्ष जाना. इस दौरान दोनों एसोसिएशनों से क्रिकेट में योगदान व दावेदारी से जुड़े दस्तावेज लिए. इसके अलावा मान्यता को लेकर उनकी राय भी जानी.
पढ़ें-पर्यटन और चार धाम यात्रा को लेकर इंदिरा ने सरकार को लिया आड़े हाथ, कहा- हर स्तर पर फेल है 'सिस्टम'
वहीं, अब मंगलवार को अन्य दो एसोसिएशन से बातचीत कर उनका पक्ष जाना जाएगा, जिसके बाद बीसीसीआइ को फाइनल रिपोर्ट सौंपी जाएगी. माना जा रहा है कि खेल मंत्री अरविंद पांड़े क्रिकेट मान्यता के लिए बीसीसीआई से उत्तराखंड की मजबूत पैरवी करेंगे. 20 जून को बीसीसीआई के मुख्य पदाधिकारी विनोद राय व रत्नाकर से खेल मंत्री की वार्ता प्रस्तावित है.
बता दें कि बीसीसीआई की टीम पहले भी कई बार उत्तराखंड के दौरे पर आ चुकी हैं, लेकिन अबतक क्रिकेट को मान्यता नहीं मिली.