उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CAU के लिए जल्द ही फंड जारी करेगा BCCI, उत्तराखंड के खिलाड़ियों के सवरेंगे दिन - Corona lockdown

कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई और जनता को कोरोना वायरस से बचाने को लेकर देशभर को लॉकडाउन किया गया है. जिसका असर ना सिर्फ देश की व्यवस्थाओं पर पड़ रहा है, बल्कि खेल जगत में भी इसका बुरा प्रभाव पड़ रहा है.

Dehradun
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड

By

Published : Mar 30, 2020, 5:52 PM IST

देहरादून: कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई और जनता को कोरोना वायरस से बचाने को लेकर पूरे देश भर को लॉकडाउन किया गया है. जिसका असर न सिर्फ देश की व्यवस्थाओं पर पड़ रहा है बल्कि खेल जगत में भी इसका बुरा प्रभाव पड़ रहा है. बता दें, साल 2019 में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड(सीएयू) को बीसीसीआई से मान्यता मिलने के बाद फंड जारी होना था, लेकिन कोरोना वायरस के चलते फंड अभी तक जारी नहीं हो पाया है.

लेकिन अब क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड और उत्तराखंड के खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर है. जल्द ही बीसीसीआई सीएयू के लिए 5 करोड़ का फंड जारी करने जा रही है. जिस फंड से क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के कर्मचारियों को वेतन दिया जाएगा. इसके साथ ही खिलाड़ियों के लिए बनाई गई योजनाओं को भी धरातल पर उतारा जाएगा.

पढ़े-कोरोना वायरस : एम्स का ट्रॉमा सेंटर कोविड-19 अस्पताल में होगा तब्दील

गौर हो कि, बीसीसीआई हर साल मान्यता प्राप्त राज्य क्रिकेट संघों को राज्य के भीतर क्रिकेट के संचालन व खिलाड़ियों के हित में चलाई जा रही योजनाओं के लिए फंड जारी करती है. इसी क्रम में जल्द ही क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड को भी फंड जारी किया जाएगा. ताकि राज्य में क्रिकेट का संचालन सही ढंग से हो पाए, इसके साथ ही संघ के कर्मचारियों को वेतन समय से मिल पाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details