देहरादून: कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई और जनता को कोरोना वायरस से बचाने को लेकर पूरे देश भर को लॉकडाउन किया गया है. जिसका असर न सिर्फ देश की व्यवस्थाओं पर पड़ रहा है बल्कि खेल जगत में भी इसका बुरा प्रभाव पड़ रहा है. बता दें, साल 2019 में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड(सीएयू) को बीसीसीआई से मान्यता मिलने के बाद फंड जारी होना था, लेकिन कोरोना वायरस के चलते फंड अभी तक जारी नहीं हो पाया है.
लेकिन अब क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड और उत्तराखंड के खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर है. जल्द ही बीसीसीआई सीएयू के लिए 5 करोड़ का फंड जारी करने जा रही है. जिस फंड से क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के कर्मचारियों को वेतन दिया जाएगा. इसके साथ ही खिलाड़ियों के लिए बनाई गई योजनाओं को भी धरातल पर उतारा जाएगा.