देहरादून:प्रदेश में क्रिकेट सुविधाओं को बेहतर और बढ़ाने को लेकर बीसीसीआई उपाध्यक्ष महीम वर्मा ने खेल मंत्री अरविंद पांडे से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान प्रदेश में क्रिकेट सुविधाओं संबंधित तमाम बिंदुओं पर चर्चा की गई. साथ ही पहाड़ी क्षेत्र में किस तरह क्रिकेट को बढ़ावा दिया जा सकता है इस बिंदु पर भी चर्चा की गई.
क्रिकेटर एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के पास खुद का होम ग्राउंड ना होने के चलते खिलाड़ियों को प्रैक्टिस और किसी भी तरह का मैच कराने में तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. लिहाजा राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के क्रिकेट ग्राउंड और हल्द्वानी के नवनिर्मित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को लेकर राज्य सरकार व क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के बीच करार हो सकता है.