उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अंडर-23 वनडे क्रिकेट: उत्तराखंड ने त्रिपुरा टीम को दी करारी शिकस्त, मात्र एक रन से हारी हरियाणा - देहरादून न्यूज

देहरादून में खेले जा रहे बीसीसीआई अंडर-23 वन-डे ट्रॉफी में उत्तराखंड की टीम ने लीग के अंतिम मुकाबले में त्रिपुरा को सात विकेट से हराया. देहरादून के तीन मैदानों में उत्तराखंड, हैदराबाद, हिमाचल, त्रिपुरा, हरियाणा और उड़ीसा के बीच मुकाबला खेला गया.

राजधानी में बीसीसीआई अंडर-23 वन-डे ट्रॉफी मैच .

By

Published : Nov 18, 2019, 3:16 PM IST

देहरादून:राजधानी देहरादून में खेले जा रहे बीसीसीआई अंडर-23 वन-डे ट्रॉफी में उत्तराखंड की टीम ने लीग के अंतिम मुकाबले में त्रिपुरा को सात विकेट से हराया. रविवार को देहरादून के तीन मैदानों में उत्तराखंड, हैदराबाद, हिमाचल, त्रिपुरा, हरियाणा और उड़ीसा के बीच मुकाबला खेला गया. हिमाचल और हरियाणा टीम के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में हरियाणा की टीम मात्र 1 रन से हार गई. वहीं हैदराबाद की टीम उड़ीसा को 157 रनों से शिकस्त दी.

गौर हो कि तनुष क्रिकेट एकेडमी में उत्तराखंड और त्रिपुरा टीम के बीच मुकाबला खेला गया. जिसमें उत्तराखंड टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. लिहाजा पहले बल्लेबाजी करने उतरी त्रिपुरा टीम ने 47.1 में सभी विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए और उत्तराखंड टीम को 173 रनों का लक्ष्य दिया. जिसके बाद 173 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी उत्तराखंड टीम ने मात्र 34.2 ओवर ही 173 रन बनाकर मुकाबले को 7 विकेट से जीत लिया.

कसिगा क्रिकेट ग्राउंड में हरियाणा और हिमाचल के बीच मुकाबला खेला गया. जिसमें हरियाणा टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया तो वही पहले बल्लेबाजी करने उतरी हिमाचल की टीम ने तय ओवर में 210 रन बनाकर ढ़ेर हो गयी. जिसके बाद 211 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हरियाणा की टीम तय 50 ओवर मे 9 विकेट के नुकसान पर 209 रन ही बना पायी और मुकाबले हरियाणा टीम मात्र 1 रन से हार गई.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंडः मौसम का हाल, आज छाए रहेंगे आंशिक रूप से बादल

देहरादून के अभिमन्यु क्रिकेट ग्राउंड में हैदराबाद और उड़िसा टीम के बीच हुए मुकाबले में उड़ीसा टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. लिहाजा पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम ने तय 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 220 रन बनाएं और उड़ीसा टीम को 221 रनो का लक्ष्य दिया. जिसके बाद 221 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी उड़ीसा की टीम 25.1 ओवर में मात्र 63 रन बनाकर ढेर हो गयी और मुकाबले को 157 रन से हार गईं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details