उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

BCCI ने उत्तराखंड के 9 मैदानों को टूर्नामेंट के लिए पाया फिट, खेली जा सकती है दिलीप ट्रॉफी - उत्तराखंड न्यूज

17 अगस्त से बीसीसीआई के घरेलू सत्र का आगाज होने जा रहा है. इसके लिए प्रदेश के 9 मैदानों को चुना गया है. उम्मीद है कि उत्तराखंड को इस बार भी मेजबानी का मौका मिलेगा.

17 अगस्त से BCCI के घरेलू सत्र का आगाज

By

Published : Jul 17, 2019, 8:09 AM IST

देहरादून:बीसीसीआई सेंट्रल जोन के हेड क्यूरेटर ने उत्तराखंड राज्य में घरेलू सत्र मुकाबले के लिए प्रदेश के तमाम मैदानों का निरीक्षण किया है. हेड क्यूरेटरों ने प्रदेश के 9 मैदानों को प्रतियोगिताओ के लिए उपयुक्त पाया है. उम्मीद है कि 17 अगस्त से दिलीप ट्रॉफी के साथ शुरू हो रहे बीसीसीआई के घरेलू सत्र में प्रदेश की इन्हीं 9 मैदानों पर मुकाबले खेले जा सकते हैं. हालांकि, अभी बीसीसीआई ने प्रतियोगिताओ की सूची जारी नहीं की हैं.

बीसीसीआई सेंट्रल जोन के हेड क्यूरेटरों ने तमाम मैदानों का निरीक्षण के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम रायपुर, स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून, अभिमन्यु क्रिकेट स्टेडियम, कसीगा इंटरनेशनल स्कूल, तनुष क्रिकेट एकेडमी, सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल, दून क्रिकेट एकेडमी कुआंवाला, मलखानी क्रिकेट ग्राउंड हल्द्वानी और हाईलैंडर क्रिकेट एकेडमी काशीपुर के मैदान को प्रतियोगिताओ के लिए उपयुक्त बताया है. साथ ही इन सभी मैदानों की कमियों को दूर करने और व्यवस्थाओं को और बेहतर करने के निर्देश भी दिए हैं. जिसके बाद कमेटी इन मैदानों को फाइनल अप्रूव्ड करेगी.

पढ़ें- जिला अस्पताल पहुंचे DM मंगेश का चढ़ा पारा, CMS को जांच रिपोर्ट देने के दिए आदेश

बता दें, उत्तराखंड राज्य को पिछले साल 2018 में रणजी ट्रॉफी समेत अन्य प्रतियोगिताओ के कई मुकाबलों की मेजबानी करने का मौका मिला था. उस दौरान प्रदेश के कई मैदानों पर मुकाबले खेले गए थे. लिहाजा उम्मीद है कि इस बार भी प्रदेश को मेजबानी करने का मौका मिल सकता है. इसके साथ ही बीसीसीआई ने इस बार पिछले साल के मुकाबले मैदानों की संख्या बढ़ाकर 9 कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details