देहरादून: बीसीसीआई ने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड पर भरोसा जताते हुए विज्जी टॉफी मुकाबले की मेजबानी सौंपी है. 19 मार्च से चारों जोन की टीमों के बीच होने वाली मैच देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम और अभिमन्यु क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड मैच की तैयारियों में जुट गया है.
19 मार्च से शुरू होने वाले विज्जी ट्रॉफी का शेड्यूल बीसीसीआई ने जारी कर दिया है. शेड्यूल के मुताबिक विज्जी ट्रॉफी टूर्नामेंट में 19 से 23 मार्च 2020 तक लीग मैच खेले जाएंगे. जबकि 25 मार्च 2020 को नॉकआउट मुकाबला खेला जाएगा. विज्जी ट्रॉफी मुकाबले से ना सिर्फ क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड का कद बढ़ेगा बल्कि उत्तराखंड का भी नाम बढ़ेगा.
ये भी पढ़ें:यूपी और उत्तराखंड की बसों की आमने-सामने टक्कर, 12 यात्री जख्मी
पिछले साल अगस्त महीने में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड को बीसीसीआई से स्थायी मान्यता मिला है. इसके बाद से ही एसोसिएशन को बीसीसीआई से तमाम मैचों की मेजबानी करने का मौका मिला है. जिसमें विजय हजारे ट्रॉफी, पुरुष अंडर-23 वनडे ट्रॉफी, कूचबिहार, रणजी ट्रॉफी शामिल है. ऐसे में अब बीसीसीआई की प्रतिष्ठित विज्जी ट्रॉफी की मेजबानी करना क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के लिए बड़ी उपलब्धि है.
विज्जी ट्रॉफी का शेड्यूल:
- 19 मार्च को अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी में वेस्ट जोन और साउथ जोन के बीच मैच.
- 19 मार्च तो राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में नॉर्थ जोन और ईस्ट जोन के बीच मुकाबला.
- 21 मार्च को अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी में नॉर्थ जोन और साउथ जोन के बीच मैच.
- 21 मार्च को राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में ईस्ट जोन और वेस्ट जोन के बीच मुकाबला.
- 23 मार्च को राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में साउथ जोन और ईस्ट जोन के बीच मुकाबला.
- 23 मार्च अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी में वेस्ट जोन और नॉर्थ जोन के बीच मुकाबला खेला जाएगा.
- 25 मार्च को राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में फाइनल मैच खेला जाएगा.