देहरादून : अगले साल होने वाले बीसीसीआई की एपेक्स काउंसिल की बैठक देहरादून में आयोजित की जाएगी. इसके लिए बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली, बीसीसीआई सचिव जय शाह समेत बीसीसीआई के तमाम पदाधिकारी देहरादून पहुंचेंगे. बीसीसीआई की एपेक्स काउंसिल की बैठक देहरादून में करने की सहमति बन चुकी है .हालांकि बैठक की तिथि और समय अभी तय नहीं की गई है .
गौर हो कि बीसीसीआई की नई कार्यकारिणी का गठन होने के बाद मुंबई में एजीएम की बैठक संपन्न हो चुकी है. लेकिन इसके बाद अब बीसीसीआई की एपेक्स काउंसिल की बैठक प्रस्तावित है. ऐसे में बीसीसीआई इस पहली बैठक को मुंबई से बाहर कराना चाह रही है. ऐसे में उत्तराखंड में बीसीसीआई की एपेक्स काउंसिल की बैठक को कराए जाने पर सहमति भी बन गई है.