देहरादून: मतदान से ठीक दो दिन पहले उत्तराखंड कांग्रेस ने अपने ऑफिसयल फेसबुक पेज (Indian National Congress Uttarakhand) पर बीजेपी नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूड़ी का वीडियो अपलोड किया है. जिसमें वो अपने पुत्र और गढ़वाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मनीष खंडूड़ी को आशीर्वाद दे रहे हैं. कांग्रेस ने इसमें कैप्शन भी लिखा है. ''जिसके सिर पर पिता का हाथ, पूरा गढ़वाल है उसके साथ, विश्वास है न्याय का परचम लहराएगा''.
पढ़ें- निशंक ने रोड शो कर दिखाई शक्ति, कहा- मोदी की आंधी नहीं रोक पाएगा गठबंधन
बीसी खंडूड़ी वीडियो में बोल रहे हैं कि उनका आशीर्वाद उनके बेटे मनीष खंडूड़ी के साथ है. बीसी खंडूड़ी ने कहा कि उसकी (मनीष) राजनीति में रुचि रही है वो पॉलिटिक्स में आना चाहता था. इसमें उन्हें कोई एतराज नहीं है. मैंने भी खुद 30 साल फौज में नौकरी की है. उसके बाद राजनीति में आया हूं. जब मैं राजनीति में आया तो मेरे परिवार के सभी लोग कांग्रेस में थे, लेकिन मैंने बीजेपी ज्वाइन की क्योंकि मेरी सोच और विचारधार बीजेपी से मिलती थी. मेरे माता-पिता ने इस बारे में कोई एतराज नहीं किया, न ही उन्होंने समझा की मैंने कोई गलत काम किया है. इसी तरह मेरा बेटा मनीष भी कोई काम करता है तो उसमें उन्हें कोई एतराज नहीं है.