उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

IPL में रामनगर के अनुज रावत ने किया धमाल, ब्रिलियंट बैटिंग से बनाया माहौल, दर्ज की धमाकेदार जीत

अनुज रावत ने आईपीएल के 18 वें मुकाबले में धमाकेदार पारी खेली. अनुज रावत ने 47 गेंदों पर 66 रन बनाये. जिसमें दो चौके और 6 छक्के शामिल थे. अनुज रावत रामनगर के रहने वाले हैं. उनके इस प्रदर्शन से रामनगर के लोग काफी खुश हैं.

batting-with-a-bang-in-ipl-anuj-rawat-won-royal-challengers-bangalore
रामनगर के अनुज रावत ने IPL में किया धमाल,

By

Published : Apr 10, 2022, 12:02 PM IST

Updated : Apr 10, 2022, 12:22 PM IST

देहरादून:रामनगर के रहने वाले 22 साल के अनुज रावत के आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए आरसीबी को शानदार जीत दिलाई. युवा क्रिकेटर अनुज रावत ने इस रोमांचक मैच में 47 गेंदों में दो चौके और 6 छक्कों की मदद से 66 रन बनाकर मुंबई इंडियंस की उम्मीदों पर पानी फेरा. अनुज की इस बेहतरीन बल्लेबाजी की हर कोई तारीफ कर रहा है. रामनगर में भी अनुज के प्रदर्शन की खूब चर्चाएं हो रही हैं और उनके गृह जनपद में भी खुशी का माहौल है.

बता दें आईपीएल 2022 का 18वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और ने मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने सात विकेट से जीत दर्ज की. इस जीत के हीरो रामनगर के रहने वाले 22 साल के अनुज रावत रहे. अनुज रावत ने इस मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की.

अनुज रावत ने किया धमाल

पढ़ें-रामनवमी के दिन बन रहे ये दुर्लभ संयोग, जानें शुभ मुहूर्त, महत्व एवं अन्य खास बातें

अनुज रावत ने आईपीएल करियर का अपना पहला अर्धशतक लगाते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की मैच में वापसी करवाई. वह 47 गेंदों में 66 रन बनाकर रनआउट हुए. आरसीबी की तरफ से अनुज रावत ने सर्वाधिक रन बनाये. इस मैच में विराट कोहली ने 48 रन की पारी खेली. फाफ डुप्लेसिस की अगुवाई वाली आरसीबी तीसरी जीत के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है.

अनुज रावत की धमाकेदार बल्लेबाजी

पढ़ें-3 मई से शुरू होगी उत्तराखंड की चारधाम यात्रा, ऐसे पहुंचें दर्शन करने

बता दें आईपीएल 2022 की नीलामी में आरसीबी ने अनुज रावत को 3.40 करोड़ रुपए में खरीदा है. अनुज रावत का बेस प्राइस 20 लाख रुपए था. अनुज रावत मूल रूप से जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के लिए प्रसिद्ध नैनीताल जिले के रामनगर के रहने वाले हैं. विकेटकीपर बल्लेबाज रावत ने प्रोफेशनल क्रिकेट में अपनी संभावनाओं को बेहतर बनाने के लिए 10 साल की उम्र में दिल्ली का रुख किया. अनुज रावत भी बाएं हाथ के अटैकिंग विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, जो छक्के मारना पसंद करते हैं.अनुज रावत के पिता किसान हैं. उनकी मां हाउसवाइफ हैं.

IPL में रामनगर के अनुज रावत ने किया धमाल

2016-17 में रावत को दिल्ली की अंडर-19 टीम में चुना गया. बाद में अनुज रावत अंडर-19 एशिया कप के लिए भी भारतीय टीम में सेलेक्ट हुए. रावत ने अक्टूबर 2017 में दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी में पदार्पण किया था और तब से वह घरेलू सर्किट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.

Last Updated : Apr 10, 2022, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details