देहरादून:मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में गुरुवार को राज्य सरकार के 4 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर 'विकास के चार साल, बातें कम काम ज्यादा' कार्यक्रम के आयोजन से सम्बन्धित बैठक आयोजित की गई. बैठक में राज्य के सभी मंत्री विधायक, शासन के उच्चाधिकारी, सम्बन्धित जनपदों के जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी और खंड विकास अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े.
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी 18 मार्च को राज्य सरकार चार साल पूरे करने जा रही है. इस मौके पर सभी विधानसभा क्षेत्रों में एक साथ कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के लच्छीवाला में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. मुख्यमंत्री द्वारा सभी विधान सभा क्षेत्रों में आयोजित कार्यक्रमों को वर्चुअली सम्बोधित किया जायेगा. इसके लिये विधायकों की अध्यक्षता में समिति का गठन किया जायेगा.
पढ़ें-ATS में शामिल होगा पहला महिला कमांडो दस्ता, महाकुंभ में लगेगी ड्यूटी
दायित्वधारी कार्यक्रम आयोजन समिति के उपाध्यक्ष होंगे. इस अवसर पर विधान सभावार विकास पुस्तिकाओं का भी प्रकाशन किया जायेगा. मुख्यमंत्री ने सभी विधायकों से अपने क्षेत्र में हुए विकास कार्यों की जानकारी 28 फरवरी तक महानिदेशक सूचना को उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये हैं.
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि कार्यक्रम स्थल का निर्धारण तथा आयोजन समिति गठित कर प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए कार्यक्रम की रूपरेखा का निर्धारण कर लिया जाए. मुख्यमंत्री डोईवाला क्षेत्र से दोपहर 12:30 सभी विधानसभा क्षेत्रों को संबोधित करेंगे. इसके प्रसारण के लिए सभी विधानसभा क्षेत्रों में LED/DISH आदि की व्यवस्था सूचना विभाग के माध्यम से की जाएगी. प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में NIC तथा अन्य तकनीकी स्टाफ की तैनाती की जायेगी.