देहरादून:राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) से डीएलएड (डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजूकेशन) करने वाले अब प्रदेश में बेसिक शिक्षक भर्ती में शामिल नहीं हो सकेंगे. प्रदेश के शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम की ओर से पूर्व में जारी उस शासनादेश को निरस्त कर दिया गया है, जिसमें एनआईओएस से डीएलएड करने वालों को बेसिक शिक्षक भर्ती में शामिल करने की बात कही गई थी.
बता दें, एनआईओएस से डीएलएड करने वालों को बेसिक शिक्षक भर्ती से बाहर करने का सबसे बड़ा लाभ प्रदेश के बीएड/टीईटी प्रशिक्षित बेरोजगारों के साथ ही डायट (जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों) से डीएलएड करने वालों को होगा. आगामी मार्च माह में बेसिक शिक्षकों के 2600 से अधिक पदों पर भर्तियां होनी हैं. जिसमें अब केवल बीएड/टीईटी प्रशिक्षित बेरोजगार और डायट (जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों) से डीएलएड करने वाले ही शामिल होंगे.