देहरादून: उत्तराखंड शिक्षा विभाग में युवाओं के लिए नौकरी के नए अवसर आ रहे हैं. सहायक अध्यापक पद के लिए विज्ञप्ति जारी होने के बाद अब बेसिक शिक्षक पद पर भी जल्द ही विज्ञप्ति जारी होने जा रही है. जिसमें अब युवाओं को भर्ती होने का मौका मिल सकेगा.
उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सरकार रिक्त पदों को भरने की कवायद में जुटी है, इस दिशा में विभिन्न विभागों में रिक्त पदों के लिए विज्ञप्ति निकलने का सिलसिला जारी है. हाल ही में शिक्षा विभाग में भी अलग-अलग पदों के लिए विज्ञप्ति जारी हो चुकी है. ऐसे में अब जल्द ही प्राथमिक शिक्षकों के लिए भी विज्ञप्ति जारी होने की बात कही जा रही है.