ऋषिकेश: तीर्थनगरी में मनाए जाने वाले बसंतोत्सव की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. बसंत उत्सव का आयोजन श्री भरत मंदिर समिति और नगर निगम एक साथ मिलकर करता है. नगर निगम के स्वर्ण जयंती सभागार में समिति के सभी पदाधिकारियों को बुलाकर कार्यक्रम को लेकर सुझाव मांगें गए हैं. साथ ही सभी को बसंत उत्सव की तैयारियों में जुटने के लिए आदेशित किया गया है.
श्री भरत मंदिर समिति के द्वारा पिछले 14 वर्षों से बसंत उत्सव मनाया जा रहा है. इस बसंत उत्सव में क्षेत्रीय कार्यक्रमों के साथ-साथ कई तरह के रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं. वहीं, ऋषिकेश में आयोजित होने वाले बसंत उत्सव में भारत के ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी लोग पहुंचते हैं. बसंत उत्सव 5 दिनों तक मनाया जाता है. पांच दिनों तक मनाए जाने वाले इस बसंत उत्सव में बच्चों के खेल कूद के कार्यक्रमों के साथ-साथ गढ़वाली संस्कृति को भी बढ़ावा दिया जाता है.