देहरादून:राजभवन में वसंतोत्सव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. इस साल मार्च माह में उत्तराखंड के लोकपर्व फूलदेई पर्व (Phooldei Festival of Uttarakhand) के आयोजन के साथ राजभवन में वसंतोत्सव का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए राज्यपाल (सेनि) लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (Governor General Gurmeet Singh) ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि 8 और 9 मार्च को राजभवन में रंग बिरंगे फूलों के साथ वसंतोत्सव की खुशबू बिखरेगी.
इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि इस उत्सव के माध्यम से उत्तराखंड में फ्लोरीकल्चर व एरोमेटिक पौधों की खेती को बढ़ावा दिया जाएगा. साथ ही इसमें राज्य के दूर दराज के पुष्प सहित जड़ी-बूटियों, सगंध और जैविक खेती उत्पादों के काश्तकारों के लिए प्लेटफॉर्म के रूप में विकसित होगा. राजभवन में नन्हीं बालिकाएं फूलदेई पर्व की औपचारिकता को पूरा करेंगी.
वहीं, इस बार राजधानी के विभिन्न चौराहों पर फूल बेचने वाले लोग भी इस वसंतोत्सव में प्रतिभाग कर सकेंगे. उत्सव में फूलों के साथ सजावटी गमलों की प्रदर्शनी भी लगेगी, जिससे कि छोटे-छोटे उद्यमियों को भी अपनी कला दिखाने का अवसर मिल सके. इस उत्सव के दौरान 8 मार्च को दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक और 9 मार्च को सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक आम जनता के लिए प्रदर्शनी खुली रहेगी. 8 मार्च शाम को संस्कृति विभाग की ओर से लोक कलाकारों द्वारा समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की झलक प्रस्तुत की जाएगी.
पढ़ें- कड़कताती ठंड में भोले की नगरी में डीजे की धुन में थिरक रहे कांवड़िए, शिवमय हुई धर्मनगरी
इस मौके पर राज्यपाल (सेनि) लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह मशरूम, शहद उत्पादन, जड़ी बूटी और जैविक खेती आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पांच ब्रांड एंबेसडर को सम्मानित करेंगे. साथ ही स्पेशल पोस्टर कवर पर यमुना तुलसी का चित्रण होगा. राजभवन में फूलों व प्राकृतिक सौंदर्य पर आधारित फोटो प्रदर्शनी पेंटिंग व विशेष डाक टिकटों की प्रदर्शनी भी लगेगी. कार्यक्रम में आईटीबीपी और आईएमए बैंड की भी आकर्षक प्रस्तुति रहेगी. इसमें 33 विभाग और संस्थाएं प्रतिभाग करेंगे. वहीं राज्यपाल ने 92 केंद्रीय संस्थानों को भी इसमें शामिल करने के निर्देश दिए हैं.