देहरादून: थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत खुड़बुड़ा क्षेत्र में नाबालिग से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. जहां सैलून चलाने वाले एक शख्स पर 6 साल की बच्ची से छेड़छाड़ का आरोप लगा है.वहीं मौके पर हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर हंगामा करना शुरू कर दिया.कई घंटों चले हंगामे के बीच पुलिस ने मौके पर पहुंच कर किसी तरह मामले को शांत कराया. वहीं पुलिस ने आरोपी सैलून चलाने वाले के खिलाफ मुकदमा कर गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस की अग्रिम कार्रवाई जारी है.
मिली जानकारी के अनुसार, खुड़बुड़ा क्षेत्र में नाबालिग अपने मामा के साथ सैलून की दुकान पर गई थी. आरोप है कि मौका पाकर इसी बीच सैलून चलाने वाला शख्स नाबालिग से छेड़छाड़ करने लगा.उसके बाद बच्ची अपने मामा के साथ घर गई तो उसने पूरी आपबीती अपनी मां को बताई. जैसे ही नाबालिग के परिजनों को घटना की जानकारी लगी तो उन्होंने दुकान पर हंगामा करना शुरू कर दिया.