देहरादून:सचिवालय (Dehradun Secretariat) स्थित मीडिया सेंटर में महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी से सामुदायिक रेडियो हेवलवाणी (Hewlwani Radio) चंबा टिहरी गढ़वाल के निदेशक राजेन्द्र सिंह नेगी, रवि नेगी से भेंट की. इन लोगों ने तिवारी को हेवलवाणी गढ़भूमि सम्मान 2022 (Garhbhoomi Samman 2022) प्रदान किया. साथ ही उत्तराखंडी टोपी व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया.
हेवलवाणी गढ़भूमि सम्मान से सम्मानित हुए बंशीधर तिवारी - Banshidhar Tiwari
महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी को सामुदायिक रेडियो हेवलवाणी (Hewlwani Radio) चंबा टिहरी गढ़वाल के निदेशक राजेन्द्र सिंह नेगी, रवि नेगी ने भेंट कर हेवलवाणी गढ़भूमि सम्मान 2022 (Garhbhoomi Samman 2022) प्रदान किया. इस मौके पर महानिदेशक सूचना ने कहा कि वर्तमान समय में सामुदायिक रेडियो की महत्वपूर्ण भूमिका है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सामुदायिक रेडियो को हर संभव सहयोग प्रदान कर रही है.
सामुदायिक रेडियो हेवलवाणी के 21 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रम में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों को गढ़भूमि सम्मान 2022 से सम्मानित किया गया था. उक्त कार्यक्रम में महानिदेशक सूचना शामिल नहीं हो पाए थे. इस अवसर पर महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी (Director General Information Banshidhar Tiwari) ने कहा कि वर्तमान समय में सामुदायिक रेडियो की महत्वपूर्ण भूमिका है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सामुदायिक रेडियो को हर संभव सहयोग प्रदान कर रही है. उन्होंने कहा कि सामुदायिक रेडियो की पहुंच सुदूर पर्वतीय क्षेत्रों तक है.
पढ़ें-उत्तराखंड में सवा लाख दीदियां बनेंगी लखपति, इगास पर्व पर सीएम धामी आज लॉन्च करेंगे योजना
राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं नीतियों के प्रचार-प्रसार में सामुदायिक रेडियो महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है. उन्होंने कहा कि हेवलवाणी रेडियो ने अपने सीमित संसाधनों से इतना लंबा सफर तय किया है. इस अवसर पर सामुदायिक रेडियो हेवलवाणी के निदेशक राजेन्द्र नेगी ने कहा कि हमारा प्रयास रहता है कि राज्य एवं केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को सुदूर पर्वतीय क्षेत्रों तक पहुंचाया जा सके. नेगी ने सूचना विभाग से सामुदायिक रेडियो को दिए जा रहे सहयोग के लिए महानिदेशक सूचना का आभार व्यक्त किया.