उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राज्यपाल ने बंशीधर भगत को दिलाई प्रोटेम स्पीकर की शपथ, धामी रहे मौजूद - Protem Speaker Oath

राज्यपाल ले जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने बंशीधर भगत को नामित प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाई. बंशीधर भगत के साथ कार्यकारी सीएम पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे.

Bansidhar Bhagat protem Speaker oath
राज्यपाल ने बंशीधर भगत को प्रोटेम स्पीकर की दिलाई शपथ

By

Published : Mar 21, 2022, 10:38 AM IST

Updated : Mar 21, 2022, 11:49 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड के राज्यपाल ले जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने बंशीधर भगत को नामित प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाई. इस मौके पर कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी मौजूद रहे. जिसके बाद प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत ने पांचवीं निर्वाचित विधानसभा के सदस्यों को शपथ दिलाई.

राजभवन में राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने नामित प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत को शपथ दिलाई. कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी इस मौके पर मौजूद रहे. इसके बाद प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत आज ही पांचवीं निर्वाचित विधानसभा के सदस्यों को शपथ दिलाई.

राज्यपाल ने बंशीधर भगत को दिलाई प्रोटेम स्पीकर की शपथ.

पढ़ें-विधायक दल की बैठक में आज उत्तराखंड को मिलेगा नया मुख्‍यमंत्री, 23 मार्च को ले सकते हैं शपथ

जानिए कौन होता है प्रोटेम स्पीकर: आमतौर पर प्रोटेम स्पीकर का काम नए सदस्यों को शपथ दिलाना और स्पीकर (विधानसभा अध्यक्ष) का चुनाव कराना होता है. आमतौर पर सबसे सीनियर मोस्ट विधायक को प्रोटेम स्पीकर बनाया जाता है. विधानसभा सचिवालय की तरफ से राज्यपाल को सीनियर मोस्ट विधायकों के नाम भेजे जाते हैं और राज्यपाल उनसे से एक सीनियर मोस्ट विधायक को चुनता है. ये राज्यपाल का विशेषाधिकार है कि वो किसे चुने.

कौन हैं बंशीधर भगत: बंशीधर भगत अब तक सात बार विधायक बन चुके हैं. वर्ष 1991 में वह पहली बार उत्तर प्रदेश विधानसभा में नैनीताल से विधायक चुने गए. फिर 1993 दूसरी व 1996 में तीसरी बार नैनीताल के विधायक बने. इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार में खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री, पर्वतीय विकास मंत्री, वन राज्य मंत्री का कार्यभार संभाला था.
वर्ष 2000 में राज्य गठन के बाद वह उत्तराखंड में कैबिनेट मंत्री रहे. वर्ष 2007 में हल्द्वानी विधानसभा सीट से वह चौथी बार विधायक बने. उन्हें वन और परिवहन मंत्री बनाया गया था. इसके बाद 2012 में परिसीमन के बाद कालाढूंगी विधानसभा सीट से उन्होंने फिर विजय प्राप्त की. वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में छठी जीत दर्ज की. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री बनने के बाद उन्होंने सातवीं बार कालाढूंगी से इस बार भी जीत दर्ज की है.

Last Updated : Mar 21, 2022, 11:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details