उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरीश रावत के ट्वीट पर सियासत हुई तेज, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने किया पलटवार

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने हरीश रावत के गैरसैंण ट्वीट पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें केवल सुर्खियों में रहने की आदत है और वे सुर्खियों के लिए कुछ भी कर सकते हैं.

dehradun news
बंशीधर भगत और हरीश रावत

By

Published : Aug 3, 2020, 10:35 PM IST

देहरादून: ग्रीष्मकालीन राजधानी को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत के ट्वीट के बाद अब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने पलटवार किया है. भगत ने कहा कि गैरसैंण अपनी जगह है और सारे काम हो रहे हैं, उसके लिए हरीश रावत के आकलन की जरूरत नहीं है.

हरीश रावत के ट्वीट पर बंशीधर भगत का पलटवार.

पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता हरीश रावत ने गैरसैंण-ग्रीष्मकालीन राजधानी पर ट्वीट के बाद एक बार फिर से प्रदेश में सियासी बहस शुरू हो गई है. कांग्रेस नेता हरीश रावत ने ट्वीट कर कहा कि गैरसैंण को उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी का दर्जा दे दिया गया है और ग्रीष्मकाल 15 सितंबर तक रहेगा. उन्होंने कहा कि वे गैरसैंण जाकर ग्रीष्मकालीन सरकार के दर्शन करेंगे और सरकार के कामकाज का आकलन करेंगे.

ये भी पढ़ेंःग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण जाएंगे हरीश रावत, सरकार के कामों का लेंगे जायजा

उनके इस बयान पर बीजेपी की ओर से प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें केवल सुर्खियों में रहने की आदत है और वे सुर्खियों के लिए कुछ भी कर सकते हैं. जहां तक बात गैरसैंण की है तो वो अपनी जगह है. राजधानी की दिशा में सभी कार्य प्रगति पर हैं. इसके लिए हरीश रावत के आकलन की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि काम देहरादून से भी हो रहे हैं और आने वाले समय में गैरसैंण से भी होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details