देहरादून: ग्रीष्मकालीन राजधानी को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत के ट्वीट के बाद अब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने पलटवार किया है. भगत ने कहा कि गैरसैंण अपनी जगह है और सारे काम हो रहे हैं, उसके लिए हरीश रावत के आकलन की जरूरत नहीं है.
पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता हरीश रावत ने गैरसैंण-ग्रीष्मकालीन राजधानी पर ट्वीट के बाद एक बार फिर से प्रदेश में सियासी बहस शुरू हो गई है. कांग्रेस नेता हरीश रावत ने ट्वीट कर कहा कि गैरसैंण को उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी का दर्जा दे दिया गया है और ग्रीष्मकाल 15 सितंबर तक रहेगा. उन्होंने कहा कि वे गैरसैंण जाकर ग्रीष्मकालीन सरकार के दर्शन करेंगे और सरकार के कामकाज का आकलन करेंगे.